17 year old teen stabbed in delhi seelampur tension prevails security tightened in area दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के किशोर की हत्या, इलाके में तनाव; पुलिस-अर्धसैनिक बल तैनात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़17 year old teen stabbed in delhi seelampur tension prevails security tightened in area

दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के किशोर की हत्या, इलाके में तनाव; पुलिस-अर्धसैनिक बल तैनात

दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना शाम 7:38 बजे जे-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर से मिली।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईFri, 18 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के किशोर की हत्या, इलाके में तनाव; पुलिस-अर्धसैनिक बल तैनात

दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना शाम 7:38 बजे जे-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर से मिली। घायल लड़के की पहचान कुणाल के रूप में हुई है, जिसे जेपीसी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीलमपुर पुलिस थाने की एक टीम अस्पताल पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए क्राइम टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस ने बताया कि सीलमपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस को आशंका है कि हत्याकांड को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि चार से पांच हमलावर थे जो मृतक के जानने वाले थे। कुणाल गांधी नगर में कपड़े की एक दुकान पर काम करता था और परिवार के साथ सीलमपुर में रहता था। घटना के बाद परिजनों ने रोड ब्लॉक कर दी। इलाके में तनाव के चलते भारी पुलिसबल तैनात है।