जय भीम के जवाब में जय भीम; दिल्ली विधानसभा में अचानक क्यों गूंजने लगा यह नारा
- दिल्ली विधानसभा सत्र में आज भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की ओर से सदन में जय भीम के नारे लगाए। आप विधायक कुलदीप कुमार को मार्शल आउट किए जाने पर नाराज थे।

दिल्ली विधानसभा में आज स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आई कैग रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है। आज का सत्र ज्यादातर हंगामेदार ही रहा। लंच के बाद दोबारा शुरू हुई चर्चा में डिस्टरबेंस पैदा करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने आप विधायक कुलदीप कुमार को मार्शल आउट करा दिया। इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा। स्पीकर की ओर से की गई इस कार्रवाई से नाराज होकर आम आदमी पार्टी विधायकों ने जय भीम-जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिए। विपक्ष को नारे लगाते देख बीजेपी विधायक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी आप विधायकों के साथ जय भीम के नारे लगाए।
स्वास्थ्य सेवाओं पर आई कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक कुलदीप कुमार बीच-बीच में टिप्पणी कर रहे थे। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को कुलदीप कुमार की यह हरकत नागवार गुजरी। उन्होंने मार्शल से कहकर उन्हें सदन से बाहर करवा दिया। इसके बाद जंगपुरा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने बोलना शुरू किया। तभी कुलदीप पर हुई कार्यवाही से नाराज आम आदमी पार्टी के विधायक जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिए। तरविंदर सिंह मारवाह ने भी कहा कि तुम लोग फिर शुरू हो गए। मैं भी आपके साथ जय भीम के नारे लगाउंगा।
तरविंदर सिंह मारवाह से स्पीकर पर जल्दी बात खत्म करने को कहा, लेकिन इधर आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार जय भीम के नारे लगते रहे। तरविंदर सिंह मारवाह ने ये देखते ही दोबारा जय भीम के नारे लगाने शुरू कर दिए। तरविंदर सिंह को देखते ही वहां बैठे बाकी बीजेपी विधायक भी उनके साथ जय भीम के जोर-जोर से नारे लगाने शुरू कर दिए। एक वक्त ऐसा आया जब आप और बीजेपी दोनों ओर से सदन में सिर्फ जय भीम के ही नारे लग रहे थे। हालांकि स्पीकर ने सबको शांत कराया और तब जाकर चर्चा दोबारा शुरू हुई।t