aap not to contest mayor election in delhi mcd हार देख AAP ने छोड़ा मैदान, दिल्ली में मेयर का चुनाव लड़ने से ही इनकार; कहा- अब ट्रिपल इंजन सरकार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap not to contest mayor election in delhi mcd

हार देख AAP ने छोड़ा मैदान, दिल्ली में मेयर का चुनाव लड़ने से ही इनकार; कहा- अब ट्रिपल इंजन सरकार

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल सरकार का रास्ता साफ कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पराजय को भांपते हुए 'आप' ने मेयर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
हार देख AAP ने छोड़ा मैदान, दिल्ली में मेयर का चुनाव लड़ने से ही इनकार; कहा- अब ट्रिपल इंजन सरकार

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल सरकार का रास्ता साफ कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पराजय को भांपते हुए 'आप' ने मेयर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को इसकी घोषणा की। 25 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होना प्रस्तावित है।

आतिशी ने माना कि एमसीडी में अब भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत है और इसलिए उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। आतिशी ने कहा, 'मेयर का चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हमारे पास भी पार्षद खरीदने-तोड़ने और बेचने के अलावा कोई रास्ता नहीं है और हम ऐसा करना नहीं चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भाजपा एमसीडी में भी अपनी सरकार बनाए। केंद्र और राज्य में भी उनकी सरकार है। उन्हें ट्रिपल सरकार चलाने का मौका मिल रहा है।'

वादे पूरे करे बीजेपी, विपक्ष की भूमिका निभाएगी AAP-आतिशी

आतिशी ने कहा, ‘अब उनकी जिम्मेदारी बनती है कि चाहे सुरक्षा व्यवस्था हो, चाहे बिजली हो, चाहे पानी हो, चाहे स्कूल हो, चाहे अस्पताल हो, साफ सफाई हो, अब दिल्ली के लोगों से किए अपने वादे पूरे करें। हम कई दिनों से देख रहे हैं कि एमसीडी के नाम के बहाने बनाए जा रहे हैं। पर्यावरण मंत्री कहते हैं कि प्रदूषण इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि 'आप’ की एमसीडी सरकार जानबूझकर कूड़े जला रही है। अब भाजपा के पास कोई बहाने नहीं हैं। अब उनकी जिम्मेदारी है कि दिल्लीवालों से किए गए वादों को पूर करें। अब उनके पास ट्रिपल इंजन सरकार चलाने का मौका है। आम आदमी पार्टी विधानसभा की तरह एमसीडी में भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी।'

आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा पिछले ढाई साल में एक के बाद एक 'आप' पार्षदों को डरा-धमका और लालच देकर तोड़ ले गई। तोड़फोड़ करने के बाद भाजपा अब एमसीडी के हाउस में बहुमत में है। इसलिए आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। सौरभ भारद्वाज से जब यह पूछा गया कि अब उनके पास कितने पार्षद हैं तो उन्होंने कोई आंकड़ा नहीं बताया और कहा कि भाजपा किसी पार्षद को तोड़कर ले जाती है, फिर हम बात करते हैं तो वापस आ जाते हैं, फिर तोड़ लेती है। भारद्वाज ने कहा, 'चला लेने दो एक बार भाजपा को, दिखा लेने दो क्या कर सकते हैं।'

चार इंजन वाली सरकार चलाएं: सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हम लगातार देख रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों को किसी भी तरीके से, डरा के धमका के, लालच देकर भाजपा ले जाने में लगी है। हम लोगों ने एक फैसला किया है कि हम इस बार मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे। भाजपा मेयर बना ले, स्टैंडिंग कमिटी बना ले और दिल्ली को बिना कोई बहाना बनाए... इसे तीन इंजन की सरकार कह लें या चार इंजन की, चार इंजन मैं इसलिए कहता हूं कि चौथा इंजन एलजी है, कभी कभी चलता है कभी रुक जाता है। आजकल रुका हुआ है। कुल मिलाकर चार इंजन की सरकार को चलाएं और दिल्लीवालों को दिखाएं।'