bulldozer action in ghaziabad nigam remove encroachment from land worth 35 crores गाजियाबाद में गरजा निगम का बुलडोजर, 35 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा; 15 निर्माण तोड़े, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer action in ghaziabad nigam remove encroachment from land worth 35 crores

गाजियाबाद में गरजा निगम का बुलडोजर, 35 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा; 15 निर्माण तोड़े

गाजियाबाद नगर निगम ने गुरुवार को सुदामापुरी में 35 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। निगम के 10 बुलडोजर ने 15 पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया और मलबा भी मौके से हटवा दिया। सवा एकड़ जमीन की तारबंदी करा दी गई है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादFri, 21 March 2025 07:05 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में गरजा निगम का बुलडोजर, 35 करोड़ की जमीन से हटाया कब्जा; 15 निर्माण तोड़े

गाजियाबाद नगर निगम ने गुरुवार को सुदामापुरी में 35 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। निगम के 10 बुलडोजर ने 15 पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया और मलबा भी मौके से हटवा दिया। सवा एकड़ जमीन की तारबंदी करा दी गई है। नगर निगम ने भूमि पर कक्षा-12 तक के बालिका विद्यालय बनाने का ऐलान किया है।

नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता गुरुवार को साढ़े नौ बजे सुदामापुरी पहुंचा। निगम के 10 बुलडोजर और 10 डंपर के लाव-लश्कर के साथ वार्ड-सात में कबजाई गई भूमि पर पहुंचा। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि निगम की भूमि पर बादल यादव नामक भूमाफिया ने कब्जा कर प्लाटिंग करनी शुरू कर दी थी। इसकी वजह से भूमि पर आठ दुकान और सात के करीब पक्के मकान बन गए थे। भूमिफिया ने कोर्ट में केस डालकर अपनी भूमि बताते हुए स्थगनादेश ले लिया था। नगर निगम ने भी अदालत को भूमि से संबंधित दस्तावेज दिखाए और अपना पक्ष रखा।

19 मार्च को अदालत ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया और स्टे को खारिज कर दिया। अदालत से फैसला पक्ष में होते ही भूमि पर कब्जा लेने के लिए पहुंच गई। संपत्ति विभाग के मुताबिक 5500 वर्ग मीटर (सवा एकड़) से पक्के निर्माण को ध्वस्त करके जमीन को खाली कराया गया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 35 करोड़ रुपए बताई गई हैं।

बालिका विद्यालय बनेगा

महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक ने मौके पर खड़े होकर बुलडोजर चलवाया और निगरानी रखी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बाद भूमि को खाली कराकर तारबंदी भी करा दी गई। नगरायुक्त ने कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर महापौर की सहमति लेने के बाद कक्षा-12 तक के बालिका विद्यालय बनाने की घोषणा की है। साथ ही भूमाफिया बादल यादव के खिलाफ एफाईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।