हत्यारे को पकड़ने मोमोज वाला बनकर पहुंची पुलिस, 4 साल बाद ऐसे दबोचा गया आरोपी
- जानकारी के मुताबिक खुफिया तौर पर काम करने वाले एक हेड कांस्टेबल ने मोमोज विक्रेता बनकर आरोपी को पहचाना जिसके बाद उसे पकड़ा गया।

दिल्ली के उत्तम नगर में 2021 में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने पर एक नाबालिग की हत्या करने वाले 31 साल के व्यक्ति को उत्तराखंड के रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान भुवन जोशी के तौर पर हुई है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस मोमोज बेचने वाला बनकर पहुंची। जानकारी के मुताबिक खुफिया तौर पर काम करने वाले एक हेड कांस्टेबल ने मोमोज विक्रेता बनकर आरोपी को पहचाना जिसके बाद उसे पकड़ा गया।
जोशी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में 17 साल लड़के की हत्या के बाद से फरार था।दिसंबर 2021 में पीड़ित के सोशल मीडिया पोस्ट की काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद लोगों के एक समूह ने उसका अपहरण कर लिया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि जोशी भागने में सफल रहा और जून 2022 में एक अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), अपराध, आदित्य गौतम ने कहा, ‘‘चार साल पुलिस से छिपने के बाद अपराध शाखा के अधिकारियों को पता चला कि जोशी रुद्रपुर में है, जहां उसने अपनी पहचान बदल ली थी और एक ‘चाइनीज फूड स्टॉल’ (चीनी खान पान की दुकान) चला रहा था। अधिकारी ने कहा कि एक टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और उसके स्थान की पुष्टि होने के बाद एक टीम को रुद्रपुर भेजा गया और उसे पकड़ लिया गया।
डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने उसकी मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए एक ‘अंडरकवर’ अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया। हेड कांस्टेबल सोनवीर ने खुद को मोमोज बेचने वाला बताकर आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई। दो मार्च को जोशी की पहचान कर ली गई और उसे सवेरा अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
शुरू में उसने अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए दिल्ली लाया गया है।