दिल्ली: तेज स्पीड कार ने स्कूटीसवार को मारी टक्कर, फ्लाओवर से नीचे जा गिरा; मौत
दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक कार ने दोपहिया वाहन को इस कदर टक्कर मारी कि उसे चला रहा शख्स फ्लाईओर से नीचे जा गिरा। इस सड़क हादसे में दो अन्य घायल भी हुए हैं।

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शनिवार रात एक स्कूटीसवार युवक कार की टक्कर के बाद फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके साथ फ्लाईओवर पर मौजूद उसके दो दोस्त भी घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है।
मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और सभी टीमों मौके का मुआयना करके जरूरी सुराग जुटाए। इसके अलावा पुलिस मामला दर्ज कर वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी कारचालक व कार की पहचान करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल आरोपी कारचालक फरार है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात 7.45 बजे मंगोलपुरी थाने में रोहिणी सेक्टर तीन स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल से उपचार के दौरान एक 23 वर्षीय अज्ञात शख्स के मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल अस्पताल पहुंची। वहां पूछताछ में पता चला कि अज्ञात शख्स पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर नवजीवन अस्पताल के सामने हुए एक हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए दो अन्य घायल दोस्तों के साथ अस्पताल में लाया गया। सभी 21 से 23 वर्ष के बीच उम्र के हैं और पालम कॉलोनी, पालम के रहने वाले हैं।
आगे की जांच में पुलिस ने तीनों के बारे में पता लगाया तो जांच में सामने आया कि तीनों युवक दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में क्रिकेट मैच खेलकर स्कूटी से वापस पालम कॉलोनी स्थित अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे नवजीवन अस्पताल के सामने पहुंचे तो उनमें से एक के घर से वीडियो कॉल आया और वह युवक स्कूटी फ्लाईओवर पर ही लगाकर वीडियो कॉल पर बात करने लगा।
इसी बीच वहां से एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार में गुजरी और उसने स्कूटी समेत एक शख्स को अपने चपेट में लेते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद शख्स फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और फिर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य दोस्तों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल मंगोलपुरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच और आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी कारचालक फरार है, पुलिस इसकी पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।