delhi traffic police campaign against drunk people and others breaking rules see all details नशे में गाड़ी चलाने वाले सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो दिल्ली पुलिस करेगी इलाज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi traffic police campaign against drunk people and others breaking rules see all details

नशे में गाड़ी चलाने वाले सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो दिल्ली पुलिस करेगी इलाज

  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस होली से एक दिन पहले अलर्ट मोड पर है। नशे में गाड़ी चलाने वाले, बिना हेलमेट बाहर निकलने पर आप फंस सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कड़ाई से निपट रही है। होलिका दहन की पूर्व संध्या पर कई लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्रवाई की है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 13 March 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
नशे में गाड़ी चलाने वाले सावधान! ट्रैफिक नियम तोड़ा तो दिल्ली पुलिस करेगी इलाज

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस होली से एक दिन पहले अलर्ट मोड पर है। नशे में गाड़ी चलाने वाले, बिना हेलमेट बाहर निकलने पर आप फंस सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कड़ाई से निपट रही है। होलिका दहन की पूर्व संध्या पर कई लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्रवाई की है। इसके अलावा होली और जुमे की नमाज एकसाथ पड़ने के चलते सिक्योरिटी भी टाइट रहेगी।

होलिका दहन के दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने और तीन लोगों के एक साथ गाड़ी चलाने के खिलाफ कड़ाई से नियम लागू किया है। कनॉट प्लेस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नियमों का उल्लंघन करने वालों, खासकर नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के बाकी इलाकों में भी ऐसे लोगों के खिलाफ नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी।

इससे पहले दिल्ली पुलिस आज भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर था। डीसीपी देवेश महाला ने बताया कि होली और जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए,हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। गश्त भी की जा रही है। होली और रमजान दोनों त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाएंगे। इलाके में 60 से ज़्यादा गश्ती गाड़ियां (मोटरसाइकिलें) और 40 से ज़्यादा चौकियां बनाई गई हैं।