faridabad nagar nigam chunav 53 percent lost deposit aap candidate get 66 votes फरीदाबाद निगम चुनाव में कांग्रेस सहित 53 प्रतिशत की जमानत जब्त, AAP उम्मीदवार को केवल 66 वोट मिले, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad nagar nigam chunav 53 percent lost deposit aap candidate get 66 votes

फरीदाबाद निगम चुनाव में कांग्रेस सहित 53 प्रतिशत की जमानत जब्त, AAP उम्मीदवार को केवल 66 वोट मिले

फरीदाबाद में कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार समेत 53 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीवादारों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में विफल रहे। इसी तरह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 13 March 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद निगम चुनाव में कांग्रेस सहित 53 प्रतिशत की जमानत जब्त, AAP उम्मीदवार को केवल 66 वोट मिले

फरीदाबाद में कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार समेत 53 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीवादारों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में विफल रहे। इसी तरह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। मेयर और पार्षद पद के लिए कुल 227 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे।

मेयर उम्मीदवारों के लिए कुल 601,795 वोट पड़े थे। जमानत बचाने के लिए कुल पड़े वोट में से उम्मीदवारों को छठे हिस्सा वोट लेने थे। लेकिन, मेयर पद का चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस उम्मीदवार लता रानी को 100075, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार निशा फौजदार दलाल को 29,977, बसपा उम्मीदवार को 23,973, निर्दलीय संगीता यादव को 11,335, अंजना शर्मा को 9285 वोट मिले। यदि कांग्रेस उम्मीदवार लता रानी को 1000,299 वोट मिल जाते तो वे अपनी जमानत बचाने में कामयाब हो जातीं। उन्हें सिर्फ 100075 वोट ही मिल सके थे। वे मात्र 224 वोट न मिलने से जमानत बचाने से चूक गईं।

आम आदमी पार्टी की बात करें तो उनकी मेयर उम्मीदवार को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 18 वार्ड में उनके पार्षद अपनी जमानत नहीं बचा सके। किसी भी वार्ड में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर भी नहीं रही। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार मनसा पासवान समेत सभी वार्ड पार्षद उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके। उधर, वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ रहे 26 कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

निर्दलीय नोटा से भी पीछे

मेयर पद के लिए लड़ रहीं निर्दलीय उम्मीदवार अंजना शर्मा को कुल 9285 वोट मिले। जबकि नोटा को 10,223 वोट मिले। इसी तरह वार्ड नंबर-44 में निर्दलीय उम्मीदवार को 37 वोट मिले तो नोटा को 65 वोट मिले। वार्ड नंबर-41 में नोट को 87 वोट तो निर्दलीय को 83 वोट मिले। वार्ड -34 में निर्दलीय उम्मीदवार को 36 वोट तो नोटा को 77 वोट मिले।

वार्ड-23 में आप उम्मीदवार को मात्र 66 वोट मिले

वार्ड-23 में नोटा को मिले वोट आप पार्षद उम्मीदवार से भी ज्यादा रहे। यहां पर नोटा को 104 वोट मिले तो आप उम्मीदवार को 66 वोट ही मिल सके। इसी तरह वार्ड-22 में नोटा को 111 तो निर्दलीय उम्मीदवारों को 102 और 69 वोट मिले। वार्ड-21 में नोटा को 80 वोट और दो निर्दलीय उम्मीदवारों को क्रमश 30 और 21 मिले। वार्ड-20 में नोटा को 146 और निर्दलीय को 100 वोट मिले।