Career Guidance Program and Skill Development Initiatives in Palwal अलावलपुर स्कूल में छात्रों को मिला करियर गाइडेंस, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCareer Guidance Program and Skill Development Initiatives in Palwal

अलावलपुर स्कूल में छात्रों को मिला करियर गाइडेंस

पलवल में अलावलपुर गांव के सरकारी स्कूल में व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को करियर की जानकारी दी गई। इसके अलावा, समाधान शिविर में 23 शिकायतें सुनी गईं और योग शिविर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 26 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
अलावलपुर स्कूल में छात्रों को मिला करियर गाइडेंस

पलवल। अलावलपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने छात्रों को करियर से जुड़ी जरूरी जानकारी दी। उन्होंने उच्च शिक्षा के विकल्पों और रोजगार कार्यालय की सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। स्कूल, कॉलेज और आईटीआई जैसे संस्थानों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि युवाओं को करियर चुनने में मदद मिल सके। ------ समाधान शिविर में सुनी गईं 23 शिकायतें पलवल। जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार ने सोमवार को पलवल के जिला सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया।

शिविर में लोगों की कुल 23 शिकायतें आईं, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान हो गया। बाकी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का समाधान कर पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट करें। बारिश के कारण जलभराव और सीवरेज की समस्याएं प्राथमिकता से निपटाई जाएं। समाधान शिविर का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद बनाना है। --- पलवल में शुरू हुआ तीन दिवसीय योग शिविर पलवल। आगरा चौक स्थित राजकीय स्कूल में 26 मई से तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। यह शिविर आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें सुबह 6 से 7:30 बजे तक योग कराया जा रहा है। पहले दिन योग सहायक ज्ञानचंद, कृष्ण कुमार और अन्य ने योग सिखाया। इसमें सरकारी स्कूलों के पीटीआई और शारीरिक विज्ञान के अध्यापक शामिल हुए। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने की अपील की। योग दिवस को सफल बनाने और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर उपयोगी साबित हो रहा है। ---- स्किल यूनिवर्सिटी के वीसी ने की खेल मंत्री से मुलाकात पलवल। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के उप कुलपति दिनेश गर्ग ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम से मुलाकात की। उन्होंने यूनिवर्सिटी में चल रहे स्किल कोर्सों के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि यह देश की पहली स्किल यूनिवर्सिटी है, जहां छात्र रोजगार योग्य कौशल सीख रहे हैं। युवाओं को उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के अवसर भी मिल रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया। बैठक में उच्चतर शिक्षा को और बेहतर बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। यह पहल युवाओं के भविष्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।