Construction of Community Building Begins Near Pathwari Temple in Ballabgarh सामुदायिक भवन का निर्माण करने के लिए अतिक्रमण हटाया, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsConstruction of Community Building Begins Near Pathwari Temple in Ballabgarh

सामुदायिक भवन का निर्माण करने के लिए अतिक्रमण हटाया

बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में पथवारी मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनाने का काम शुरू हो गया है। नगर निगम ने अवैध निर्माण को हटाने के बाद 6 करोड़ रुपये की लागत से 1200 वर्गगज में भवन बनाने की योजना बनाई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 16 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
सामुदायिक भवन का निर्माण करने के लिए अतिक्रमण हटाया

बल्लभगढ़,संवाददाता। बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में पथवारी मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनाने की योजना पर नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए निगम के तोड़फोड़ दस्ते की टीम ने गुरुवार को अवैध निर्माण को साफ किया।अधिकारियों का दावा है कि सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। सामुदायिक भवन निर्माण का काम शुरू करने वाली कंपनी को साफ-सुथरी जगह देने के उद्देश्य से फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने जेसीबी मशीन के सहायता से दर्जनभर से अधिक पेड़ हटाए और वहां होने वाले अतिक्रमण भी हटाए। दस्ते का नेतृत्व एसडीओ अमित चौधरी और जेई प्रवेज आलम कर रहे थे।

करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई से पथवारी मंदिर परिसर को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पूरी तरह खाली कर दिया गया। तैयार होने वाले सामुदायिक भवन पर एक नजर करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तैयार किया जाएगा। जिसके लिए टैंडर लेने वाली कंपनी को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। यह भवन 1200 वर्गगज में तैयार किया जाएगा। उम्मीद है कि इसका कार्य मई 2025 के आखिर से शुरू हो जाएगा। भवन को तैयार होने का समय करीब सवा साल का समय निर्धारित किया गया है। इन लोगों को मिलेगा सामुदायिक भवन का लाभ सामुदायिक भवन से चावला कॉलोनी, नत्थू कॉलोनी, पूर्वी चावला कॉलोनी, बौहरा पब्लिक रोड, पथवारी मंदिर के सामने वाली कॉलोनी, अन्य मौहल्लों के हजारों परिजनों को इसका फायदा मिलेगा। इसके बनने के बाद लोगों को छोटे-छोटे कार्यक्रम के लिए कॉलोनी में उचित स्थान मिल जाएगा। इतना ही नहीं महिलाएं व बुजुर्गोँ को बैठने के लिए भी उचित जगह मिल जाएगी। पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा का सपना हैं कि वह शहर के बीच पथवारी मंदिर परिसर में लोगों की सुविधा के लिए एक विशालकाय सामुदायिक भवन बनवाए। जो अब जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके बनने से लोगों को बेहद फायदा होगा। - महेश गोयल, पार्षद, फरीदाबाद नगर निगम पथवारी मंदिर परिसर में बनने वाले सामुदायिक भवन का काम मई के आखिर तक शुरू हो जाएगा। इसके बनने के बाद चावला कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनी के लोगों को बेहद फायदा होगा। - अमित चौधरी, एसडीओ, फरीदाबाद नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।