Cyber Security Awareness Camp for Girls at Kasturba Gandhi School Nuh कस्तूरबा गांधी स्कूल में छात्राओं को दी गई साइबर सुरक्षा की जानकारी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Security Awareness Camp for Girls at Kasturba Gandhi School Nuh

कस्तूरबा गांधी स्कूल में छात्राओं को दी गई साइबर सुरक्षा की जानकारी

नूंह के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं को ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी गई। शिविर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 25 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा गांधी स्कूल में छात्राओं को दी गई साइबर सुरक्षा की जानकारी

नूंह। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नूंह में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता शिविर हुआ। इसमें छात्राओं को ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी गई। यह शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह सुशील कुमार के निर्देशानुसार और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव नेहा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर का मकसद छात्राओं और अध्यापकों को साइबर अपराधों से सतर्क करना और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में नेहा गुप्ता और पैनल अधिवक्ता मंजू लता सिंह ने साइबर अपराधों के बारे में सरल भाषा में समझाया। उन्होंने बताया कि ओटीपी साझा करना, अजनबी लिंक पर क्लिक करना या सोशल मीडिया पर निजी जानकारी देना कितना खतरनाक हो सकता है। जागरूकता और साइबर कानून की जानकारी से ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है। छात्राओं ने पूरे उत्साह से सत्र में भाग लिया और कई सवाल भी पूछे। विशेषज्ञों ने उनके सवालों के जवाब देकर उन्हें जागरूक किया। विद्यालय प्रबंधन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इस शिविर को छात्राओं के लिए बेहद लाभकारी और समय की जरूरत बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।