दवा काउंटर बंद होने से मरीज परेशान
फरीदाबाद के बीके अस्पताल में गर्भवतियों और बच्चों के लिए दवा काउंटर बंद होने से मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गर्मी में 30 से 45 मिनट तक लाइन में लगना पड़ा, जबकि कुछ लोग बिना दवा के लौट गए।...

फरीदाबाद। बीके अस्पताल में गर्भवतियों एवं बच्चों के लिए बनाए गए दवा काउंटर बंद होने की वजह से मरीजों को परेशानी हुई। इन काउंटर बंद होने से अन्य पर भी दवा लेने वाले लोगों की भीड़बढ़ गई थी। 38 डिग्री तापमान वाली गर्मी में 30 से 45 मिनट तक लाइन में लगने बाद दवा मिल पा रही थी। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना दवा लिए वापस लौट गए। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को बीके अस्पताल की ओपीडी खुली थी। ऐस में मरीजों के अच्छी खासी संख्या में पहुंचने की संभ्ज्ञावना था। ओपीडी परिसर के अलावा फार्मेसी के काउंटर पर लोगों की लंबी कतार थी। गर्भवतियों को राहत देने के लिए फार्मेसी अलग काउंटर बनाया गया है। सोमवार को गर्भवतियों एवं बच्चों वाला काउंटर बंद था। बताया जा रहा है कि यह काउंटर स्टाफ की कमी के चलते बंद किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने बताया कि गर्भवतियों और बाल रोगियों की सुविधा के लिए दवा काउंटर शुरू किया गया है। दोनों काउंटर पर प्रतिदिन दवाइयां मरीजों की दी जाती है। जांच की जाएगी कि दोनों काउंटर क्यों बंद थे। अस्पताल में इन दिनों मरीजों को उचित इलाज और दवाइयां मिल रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।