फॉलोअप: पुलिस से मारपीट के आरोपी पांच युवक जेल भेजे
फरीदाबाद में पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने वाले पांच कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी छात्र बीए के छात्र हैं और वारदात के दौरान प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी...

पांचों आरोपी एक कॉलेज में बीए के छात्र निकले वारदात के दौरान प्रयुक्त कार भी बरामद की गई
फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-12 में जांच के लिए रोकने पर पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने वाले कार सवार पांचों आरोपियों को बुधवार दोपहर क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों की पहचान गांव पृथला निवासी 19 वर्षीय अक्षय, 22 वर्षीय आर्यन, 22 वर्षीय मंदीप, 21 वर्षीय अनुप और पलवल के चांदहट निवासी 20 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। सभी को सेक्टर-आठ से गिरफ्तार किया गया है और उनसे वारदात के दौरान प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है। पूछताछ में सामने आया कि पांचों आरोपी एक निजी कॉलेज में बीए के छात्र हैं। इनमें से एक डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी भी करता है।
सोमवार को वारदात के दौरान सभी फिल्म देखने एक मॉल में स्थित सिनेमा हॉल जा रहे थे। इस दौरान सेक्टर-12 पेबल टाउन मॉल के पास इन्हें जांच करने के लिए रोका गया। लेकिन इन्होंने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने खदेड़कर जब इनकी कार को धर्मा ढाबा के पास रोका तो सभी पुलिस की टीम के साथ हाथापाई करने लगे। इसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।