Fraud on OLX Man Loses 1 89 390 in Sofa Sale Scam सोफा बेचने के नाम पर खाते से दो लाख उड़ाए, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFraud on OLX Man Loses 1 89 390 in Sofa Sale Scam

सोफा बेचने के नाम पर खाते से दो लाख उड़ाए

बल्लभगढ़ में विजय कुमार के साथ ओएलएक्स पर सोफा बेचने के नाम पर ठगी हुई। ठग ने ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से विजय के खाते से 1,89,390 रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 18 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
सोफा बेचने के नाम पर खाते से दो लाख उड़ाए

बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद के सेक्टर-70 स्थित रॉयल हेरिटेज सोसाइटी निवासी विजय कुमार के साथ ओएलएक्स पर सोफा बेचने के नाम पर ठगी हो गई। ठग ने उनके खाते से करीब 1,89,390 रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने एक मार्च को अपना पुराना सोफा ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाला था। उसी दिन उन्हें राजेश कुमार नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने 5000 रुपये में सोफा खरीदने की बात कही। ऑनलाइन पेमेंट करने पर दोनों की सहमति हो गई। शुरुआत में ठग ने एक रुपये ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा।

इसके बाद उसने विजय को व्हाट्सऐप पर एक बारकोड भेजा। विजय के बारकोड पर क्लिक करते ही उनके खाते से रुपये निकलने लगे। फिर ठग ने विजय से बैंक विवरण मांगा और उसने अपना बैंक खाता नंबर दे दिया। इसके बाद कई बार में ट्रांजेक्शन करके साइबर ठग ने उसके खाते से कुल 1,89,390 रुपये निकाल लिए। पीड़ित विजय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय सावधानी बरतें और अंजान लिंक या बारकोड पर क्लिक न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।