Haryana CM Announces Rail Project for Mewat Boosting Employment and Connectivity मेवात में रेल मार्ग बनने से आवाजाही सुगम होगी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana CM Announces Rail Project for Mewat Boosting Employment and Connectivity

मेवात में रेल मार्ग बनने से आवाजाही सुगम होगी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेवात को रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना की घोषणा की है। इससे लोगों की आवाजाही में आसानी होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। सरकार ने मेवात...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 8 Feb 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
मेवात में रेल मार्ग बनने से आवाजाही सुगम होगी

चंडीगढ़/नूंह, मुख्य संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात को रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना से न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है, और इसी के तहत मेवात को दिल्ली और अलवर से सीधा जोड़ने के लिए रेल परियोजना को मंजूरी दी गई है।

मेवात में ट्रेन के लिए बजट की मंजूरी मिलने पर शनिवार को ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्मान किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन के साथ पहुंचे लोगों ने उपरोक्त परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए उनका आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत नूंह को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है, जहां स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेवात क्षेत्र में 178 एकड़ जमीन पर बैटरी उद्योग स्थापित किया जाएगा, जिसमें 7197 करोड़ रुपये का निवेश होगा और लगभग 7,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, सरकार ने मेवात में आईएमटी स्थापित करने का भी निर्णय लिया है, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

बॉक्स

मेवात के 396 गांवों को चिन्हित किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत मेवात के 396 गांवों की 1.25 लाख संपत्तियों को चिह्नित किया गया था, जिनमें से 99 प्रतिशत को मालिकाना हक दिया जा चुका है। वहीं, क्षेत्र में पानी की समस्या हल करने के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से नए उपकरण लगाए गए हैं, जबकि जमालगढ़ व सुनहेरा गांव में रैनीवैल बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।