मेवात में रेल मार्ग बनने से आवाजाही सुगम होगी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मेवात को रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना की घोषणा की है। इससे लोगों की आवाजाही में आसानी होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। सरकार ने मेवात...

चंडीगढ़/नूंह, मुख्य संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात को रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना से न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है, और इसी के तहत मेवात को दिल्ली और अलवर से सीधा जोड़ने के लिए रेल परियोजना को मंजूरी दी गई है।
मेवात में ट्रेन के लिए बजट की मंजूरी मिलने पर शनिवार को ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्मान किया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन के साथ पहुंचे लोगों ने उपरोक्त परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए उनका आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत नूंह को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है, जहां स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेवात क्षेत्र में 178 एकड़ जमीन पर बैटरी उद्योग स्थापित किया जाएगा, जिसमें 7197 करोड़ रुपये का निवेश होगा और लगभग 7,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, सरकार ने मेवात में आईएमटी स्थापित करने का भी निर्णय लिया है, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
बॉक्स
मेवात के 396 गांवों को चिन्हित किया गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत मेवात के 396 गांवों की 1.25 लाख संपत्तियों को चिह्नित किया गया था, जिनमें से 99 प्रतिशत को मालिकाना हक दिया जा चुका है। वहीं, क्षेत्र में पानी की समस्या हल करने के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से नए उपकरण लगाए गए हैं, जबकि जमालगढ़ व सुनहेरा गांव में रैनीवैल बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।