New CMO Dr Jayant Ahuja Takes Charge in Faridabad Inspects BK Hospital for Patient Care स्टॉक खत्म होने से पहले बीके में होगा दवा का इंतजाम, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNew CMO Dr Jayant Ahuja Takes Charge in Faridabad Inspects BK Hospital for Patient Care

स्टॉक खत्म होने से पहले बीके में होगा दवा का इंतजाम

फरीदाबाद के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बीके अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों की सुविधाओं और समस्याओं का पता लगाया। सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 22 March 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
स्टॉक खत्म होने से पहले बीके में होगा दवा का इंतजाम

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा पदभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने बीके अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजाें को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली, साथ ही उनकी परेशानियों को जाना है। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी प्रधान चिकित्सा अधिकारी को मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में सभी जरूरी दवाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दावा किया कि स्टॉक में दवा खत्म होने से पहले ही बीके अस्पताल में दवाओं का इंतजाम होगा। बीके अस्पताल में दूर दराज इलाकों से रोजाना करीब ढाई हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल ओपीडी ब्लॉक का एसी कई सालों से खराब है। गर्मी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में मरीजों और उनके आश्रितों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा डॉक्टर व कर्मचारी देरी से दफ्तर पहुंचते हैं, जिससे मरीजों को डॉक्टरों का काफी इंतजार करना पड़ता है। सीएमओ डॉ. आहूजा ने सभी चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनियमितता और गैरहाजिरी को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, मरीजों के परिजनों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि सुविधाओं का खास ख्याल रखने के निर्देश भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।