बीके अस्पताल में मधुमेह क्लीनिक खोलने की तैयारी
फरीदाबाद। अभिषेक शर्मा स्मार्ट सिटी के बीके अस्पताल में जल्द ही मधुमेह के रोगियों

फरीदाबाद। अभिषेक शर्मा स्मार्ट सिटी के बीके अस्पताल में जल्द ही मधुमेह के रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बीके अस्पताल में मधुमेह क्लीनिक शुरू किया जाएगा। यहां पर मधुमेह के रोगियों को इंसुलिन भी उपलब्ध कराई जाएगी। निदेशालय ने मधुमेह क्लीनिक बनाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके शुरू होने से स्मार्ट सिटी के करीब 12 हजार मधुमेह रोगियों को लाभ मिलेगा।
मधुमेह अपने साथ अन्य बीमारियों को लाती है। कई बीमारियों की वजह से रोगी अचानक मृत्यु भी हो जाती है। इस बीमारी की वजह से मृत्यु की आशंका को कम करने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मधुमेह क्लीनिक बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें मधुमेह के रोगियों के लिए अलग से व्यवस्था होगी। एक अलग चिकित्सक की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो सिर्फ इसी बीमारी के रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे। इसके अलावा बीके अस्पताल में जल्द ही इंसुलिन की भी व्यवस्था होगी। बता दें कि अभी तक बीके अस्पताल में मधुमेह के रोगियों का केवल दवा से उपचार किया जाता है।
----------
इंसुलिन लगाने के तरीके भी बताए जाएंगे
स्मार्ट सिटी में करीब 12 हजार मधुमेह के रोगी हैं। इनमें से दो से ढाई हजार रोगियों का शुगर अत्यधिक बढ़ा रहता है। उसे नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन की आवश्यकता होती है। बीके अस्पताल में इंसुलिन की व्यवस्था नहीं होने से रोगियों को बाहर से खरीदनी पड़ती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रोगियों को बीके से ही इंसुलिन उपलब्ध कराई जाएगी। रोगियों को इंसुलिन उपलब्ध कराने के साथ उसके लगाने के तरीके भी बताए जाएंगे। इसके लिए रोगियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। संभवतया बीके अस्पताल में मधुमेह क्लीनिक ढाई से तीन महीने में शुरू कर दिया जाए।
-----------
अभी केवल गैर संचारी रोगों को मिलता है उपचार
बीके अस्पताल में अभी तक गैर संचारी रोगों के रोगियों के लिए अलग से उपचार की सुविधा है। इसमें हृदय रोग, कैंसर, दीर्घकालिक श्वसन रोग, स्ट्रोक, सीओपीडी जैसे रोगियों को उपचार किया जाता है।
-------------
स्वास्थ्य निदेशालय की योजना है। उस पर कार्य करने के आदेश दिए हैं। बीके अस्पताल में जल्द ही मधुमेह क्लीनिक के लिए तलाश की जाएगी। निदेशालय से इंसुलिन आते ही मरीजों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।
-डॉ. जयंत आहूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।