अक्षय तृतीया पर 300 शादी, सड़कों पर संभलकर निकलें
फरीदाबाद में अक्षय तृतीया के दिन 30 अप्रैल को 300 से अधिक शादियाँ होंगी। लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करने के लिए सावधान रहने की सलाह दी गई है। विभिन्न मंदिरों में शालीग्राम और तुलसी विवाह के...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में अक्षय तृतीय को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही है। अक्षय तृतीया वाले दिन यानि 30 अप्रैल को 300 से अधिक जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। इसके चलते जिले के लोगों को शाम के समय संभलकर निकलने आवश्यकता है। उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। अक्षय तृतीय अबूझ साया होता है। इस दिन उन लोगों का भी विवाह हो जाता है, जिनका किन्हीं कारणों से विवाह की तिथि नहीं निकल पा रही हो। इस शुभ मुहूर्त में विवाह कर सकते हैं। इसके चलते इस दिन सबसे अधिक विवाह होते हैं। इसके अलावा अक्षय तृतीया वाले दिन मंदिरों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा शालीग्राम एवं तुलसी विवाह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। महारानी वैष्णो देवी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, सैनिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, एनआईटी पांच स्थित हनुमान मंदिर, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ स्थित पथवारी मंदिर में भगवान शालीग्राम व तुलसी विवाह होगा। शालीग्राम-तुलसी विवाह के अलावा भंडारे का भी आयोजन होगा। स्मार्ट सिटी में 30 से अधिक स्थानों पर भंडारा होगा। महारानी वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि अक्षय तृतीया वाले दिन धूमधाम बारात निकाली जाएगी और विवाह होगा। इसके अलावा सिद्धदाता आश्रम में तुलसी विवाह होगा।
-------
300 से अधिक वाहन बुक हुए
विवाह में उपहार देने का भी प्रचलन है। इसके चलते स्मार्ट सिटी में 300 से अधिक वाहन बुक किए गए हैं। इनमें से करीब 250 से अधिक मोटरसाइकिल शामिल हैं, जबकि 50 गाड़ियां बुक हुई हैं। इसके अलावा अक्षय तृतीया पर लोग गृह प्रवेश, रोका, गोद भराई सहित कई मांगलिक कार्यक्रम करते हैं।
-----
सूरजकुंड रोड और पृथला में जाम की संभावना
स्मार्ट सिटी में सबसे अधिक बैंक्वेट हॉल सूरजकुंड रोड और पृथला में हैं। पुलिस ने सूरजकुंड रोड से आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत ही संभलकर निकलने आवश्यकता है। इस रास्ते से आवाजाही करने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। इसके अलावा इस रोड़ पर यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस भी मौजूद रहेगी, लेकिन बारात के समय जाम जैसी स्थिति हो जाती है। ट्रैफिक एसीपी जितेश मल्होत्रा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चौक चौराहों पर पुलिस रहेगी। इसके अलावा बैंक्वेट हॉल संचालकों को भी शादियों में आने लोगों के वाहन पार्किंग में ही खड़े करने की सख्त हिदायत दी गई है। यदि कोई सड़क पर वाहन खड़े करेगा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।