Schools in Faridabad Ordered Closed Amid India-Pakistan Tensions निजी और सरकारी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsSchools in Faridabad Ordered Closed Amid India-Pakistan Tensions

निजी और सरकारी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे

फरीदाबाद में जिला शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को सोमवार तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जारी किया गया है। उप शिक्षा अधिकारी डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 10 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
निजी और सरकारी स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय प्रबंधकों को पत्र जारी सोमवार तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। यह आदेश भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जारी किए गए। उप शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोज मित्तल ने बताया कि सेकेंड सैटरडे, रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा। जिले के कई निजी स्कूल सेकेंड सैटरडे और बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी नहीं रखते हैं। उन्हें सख्ती से निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की टीम अवकाश के दिन सक्रिय रहेगी और विद्यालयों का निरीक्षण करेगी। यदि कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव रीतू यादव ने जानकारी दी कि भारत पाकिस्तान के बीच की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 10 मई शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हजारों लंबित मामलों को निपटाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इस आयोजन को टालना ही प्रशासनिक और सुरक्षा दृष्टिकोण से उचित समझा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।