ट्रॉमा केयर सेंटर की ट्राईएज की जगह हुई चिन्हित
फरीदाबाद के बीके अस्पताल में ट्रॉमा केयर सेंटर के ट्राईएज स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। यह बच्चों के टीकाकरण केंद्र में बनेगा। हरियाणा में 14 जिलों में ट्रॉमा केयर सेंटर बनाए जाने हैं। बीके...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल में बनने वाले ट्रॉमा केयर सेंटर के ट्राईएज की जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। यह बीके अस्पताल भवन में चल रहे बच्चों के टीकाकरण केंद्र में बनाया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने जगह चिन्हित कर ली है। इसे ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी भी कहा जा सकता है। इसमें जांच के बाद चोट की गंभीरता के अनुसार उपचार या परिवहन की प्राथमिकता तय की जाएगी। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगते जिलों में ट्रॉमा केयर सेंटर बनाए जाने है। इस योजना में फरीदाबाद का बीके अस्पताल भी शामिल है। बता दें कि फरीदाबाद में प्रतिदिन औसत चार से पांच लोग सड़क दुर्घटना में घायल होते हैं। बीके अस्पताल में इनके उपचार की कोई विशेष सुविधा नहीं है। इसके चलते रोगियों को प्राथमिक उपचार देकर सफदरजंग अस्पताल रेफर किया जाता है। कई बार एंबुलेंस दिल्ली और फरीदाबाद के ट्रैफिक जाम में फंस जाती है। इससे घायल की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो जाती है। मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए ने राष्ट्रीय राजमार्ग से लगते जिलो में ट्रॉमा केयर सेंटर बनाने की घोषणा की है। इसके तहत हरियाणा को 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं। प्रदेश के 14 जिलों में ट्रॉमा केयर सेंटर बनाए जाने हैं। योजना के अनुसार बीके अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जाएगा। बिजली एवं निर्माण कार्य का एस्टीमेट बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम ने मुआयना कर लिया है। पीडब्ल्यूडी जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को एस्टीमेट की रिपोर्ट सौंपेगी। वह फाइल मंजूरी के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को भेजी जाएगी। यहां पर आईसीयू वार्ड के अलावा ट्राईएज भी बनाया जाएगा। इसकी जगह चिन्हित कर ली गई है। यहां पर सड़क दुर्घटना में वर्गीकृत किया जाएगा। उसके आधार पर उपचार एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ट्राईएज को एक तरह से ट्रॉमा केयर सेंटर की इमरजेंसी भी कहा जा सकता है। यह बीके अस्पताल में पट्टी कक्ष के सामने वाली जगह पर चल रहे बच्चों के टीकाकरण कक्षा में बनाया जाएगा। इसमें कुछ निर्माण भी किया जाएगा। यह छह से सात बेड को हो सकता है।
-डॉ. एमपी सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।