ghaziabad bulldozer action nigam freed land worth 200 crores from encroachment गाजियाबाद में गरजा निगम का बुलडोजर, 200 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त; हंगामे पर बुलाई पुलिस, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ghaziabad bulldozer action nigam freed land worth 200 crores from encroachment

गाजियाबाद में गरजा निगम का बुलडोजर, 200 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त; हंगामे पर बुलाई पुलिस

गाजियाबाद नगर निगम के संपत्ति विभाग ने सोमवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक से सटे डूंडाहेड़ा में 40 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जामुक्त कराई। निगम टीम ने विरोध के बीच फसल पर जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर जमीन खाली कराई।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 4 Feb 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में गरजा निगम का बुलडोजर, 200 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त; हंगामे पर बुलाई पुलिस

गाजियाबाद नगर निगम के संपत्ति विभाग ने सोमवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक से सटे डूंडाहेड़ा में 40 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जामुक्त कराई। जमीन की कीमत 200 करोड़ रुपये है। इस पर कई लोग खेती कर रहे थे। निगम टीम ने विरोध के बीच फसल पर जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर जमीन खाली कराई। शहरी क्षेत्र में निगम की काफी जमीन है। इस पर कई जगह लोगों ने कब्जा कर रखा है।

क्रॉसिंग रिपब्लिक से सटे डूंडाहेड़ा में 40 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कई लोगों का कब्जा था। लोग मालिकाना हक जताकर खेती कर रहे थे। निगम के संपत्ति विभाग ने पूर्व में जमीन खाली कराई थी, लेकिन लोगों ने फिर से कब्जा कर फसल की बुआई कर डाली। इस समय सरसों, गेहूं और अन्य फसल की खेती की जा रही थी। सोमवार को संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह और संपत्ति अधीक्षक रमाशंकर जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे। लोग निगम टीम का विरोध करने लगे। वह मालिकाना हक के सभी दस्तावेज नहीं दिखा सके।

निगम टीम ने जैसे ही जेसीबी और ट्रैक्टर को फसल पर चलाने का प्रयास किया तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद निगम टीम ने फसल पर जेसीबी और ट्रैक्टर चलाया। इसके बाद जमीन खाली कराई गई। कब्जामुक्त जमीन की कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कोर्ट में हारने के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ रहे थे

अपर नगर आयुक्त अरुण यादव ने बताया कि खसरा नंबर 122,123,129,304, 305, 306/7, 307 308 को कब्जा मुक्त कराया है। कब्जा करने वालों ने भूमि पर अपने पट्टे बताए थे। पट्टे को एसडीएम कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में भी कब्जा करने वालों की हार हो चुकी है। उन्होंने बताया निगम की खाली जमीन शहर हित में इस्तेमाल की जाएगी। इसका निर्णय सदन द्वारा लिया जाएगा।

खाली जमीन पर कई परियोजनाएं लाई जाएंगी

महापौर सुनीता दयाल ने बताया खाली जमीन पर कई बड़ी परियोजना लाने की योजना है। इससे दो लाभ होंगे। एक तो जमीन पर कब्जा नहीं होगा। दूसरा परियोजना लाने से शहर के लोगों को लाभ मिलेगा।साथ ही निगम की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि जमीन पर फिर से कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाए। कई और स्थानों पर जमीन खाली कराकर कब्जामुक्त कराई जाएगी।

शिकायत पर महापौर ने निरीक्षण किया था

जमीन पर कब्जा होने की शिकायत महापौर सुनीता दयाल से की गई थी। उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। महापौर ने निगम अधिकारियों से जमीन खाली कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा, 'क्रॉसिंग रिपब्लिक से सटे डूंडाहेड़ा में 40 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जामुक्त करा ली है। कुछ लोग फसल की बुआई कर रहे थे। जो लोग जमीन पर मालिकाना हक जता रहे थे वह कोर्ट से केस हार गए हैं।'