Ghaziabad cab driver raped 4 year old girl police arrested accused know full details गाजियाबाद में मानवता शर्मसार,4 साल की मासूम के साथ कैब चालक ने की हैवानियत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ghaziabad cab driver raped 4 year old girl police arrested accused know full details

गाजियाबाद में मानवता शर्मसार,4 साल की मासूम के साथ कैब चालक ने की हैवानियत

  • नंदग्राम क्षेत्र में 17 अप्रैल को चार साल की बच्ची से स्कूल के कैब चालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गाजियाबादSun, 20 April 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में मानवता शर्मसार,4 साल की मासूम के साथ कैब चालक ने की हैवानियत

नंदग्राम क्षेत्र में 17 अप्रैल को चार साल की बच्ची से स्कूल के कैब चालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची की मां ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार,नंदग्राम थानाक्षेत्र निवासी चार साल की बच्ची एक प्ले स्कूल में पढ़ती है। 17 अप्रैल की दोपहर बच्ची घर पहुंची तो घबराई हुई थी। बच्ची को निजी अंग में दर्द था। मां के पूछने पर बच्ची ने बताया कि कैब वाले ने उसके साथ गलत हरकत की है। फिर मां बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई। शनिवार को इस संबंध में नंदग्राम थाने में शिकायत दी गई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी 22 वर्षीय मिंटू रावत को गिरफ्तार कर लिया है। मूलरूप से अमरोहा क्षेत्र का रहना वाला आरोपी वर्तमान में राजनगर में रह रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाजियाबाद में पहले भी छोटी बच्ची और किशोरियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने लोनी बॉर्डर क्षेत्र में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया था,जिसमें रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहीं,पिछले साल लोनी में छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इसी तरह पिछले साल खोड़ा में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया।