Fraud Case Youth Duped of 9 5 Lakhs in Committee Scam in Khoda परिचित पर साढ़े नौ लाख की धोखाधड़ी का आरोप, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFraud Case Youth Duped of 9 5 Lakhs in Committee Scam in Khoda

परिचित पर साढ़े नौ लाख की धोखाधड़ी का आरोप

खोड़ा थानाक्षेत्र में एक युवक त्रिभुवन शर्मा ने दो कमेटियों में निवेश किए थे। जब उसने पैसे मांगे, तो अनिल कुमार ने धोखा दिया और चेक का भुगतान रुकवा दिया। जब त्रिभुवन ने दोबारा पैसे मांगे, तो अनिल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 13 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
परिचित पर साढ़े नौ लाख की धोखाधड़ी का आरोप

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थानाक्षेत्र में कमेटी के नाम पर एक युवक से साढ़े नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उनके परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नोएडा के गौड़ सिटी एक में रहने वाले त्रिभुवन शर्मा ने खोड़ा के लोधो रोड निवासी अनिल कुमार के यहां पांच-पांच लाख रुपये की दो कमेटी खुलवाई थीं। इनकी अवधि पूरी होने पर पैसे मांगे तो अनिल ने इनकार कर दिया। बाद में कहा कि 10 लाख के बजाय साढ़े नौ लाख रुपये का भुगतान करूंगा। इसके लिए दो चेक भी दिए, लेकिन खुद ही चेक का भुगतान रुकवा दिया। उन्होंने दोबारा पैसे के लिए बात की तो हत्या की धमकी दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।