कुंभ में कॉटेज की बुकिंग के नाम पर पूर्व डीएसपी से ठगी
गाजियाबाद में एक रिटायर्ड डिप्टी एसपी रमेश चंद्र शर्मा से महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कॉटेज बुकिंग के नाम पर 15,000 रुपये ठग लिए गए। आरोपियों ने पैसे ट्रांसफर कराने के बाद फोन बंद कर लिए। पुलिस ने...

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कॉटेज बुक करने के नाम पर जालसाजों ने रिटायर्ड डिप्टी एसपी से 15 हजार रुपये ठग लिए। रकम ट्रांसफर कराने के बाद आरोपियों के नंबर बंद हो गए। घटना के संबंध में कविनगर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है। कलक्ट्रेट के सामने कविनगर सी-ब्लॉक में रहने वाले रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि वह रिटायर्ड डिप्टी एसपी हैं। उन्हें तथा राजनगर सेक्टर-सात में रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामौतार शर्मा को महाकुंभ नहाने प्रयागराज जाना था। ट्रेन से 24 फरवरी को जाने तथा 28 फरवरी को वापस लौटने का आरक्षण भी करा लिया था। वरिष्ठ नागरिक होने के कारण दोनों संगम के पास ही रहने की जगह तलाश रहे थे। इसी दौरान उन्होंने फेसबुक पर दिव्य प्रयाग हेरिटेज कुंभ प्रयागराज का विज्ञापन देखा। उसमें संगम से 300 मीटर दूर कॉटेज उपलब्ध कराने का जिक्र था तथा सभी जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराने का हवाला दिया हुआ था। उन्होंने विज्ञापन में दिए लिंक पर क्लिक करके विशाल सिंह नाम के व्हॉट्सऐप पर बात की तो तीन दिन के 29 हजार 700 रुपये मांगे गए। रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि 18 फरवरी और उसके बाद उनसे दो बार में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। उनसे कहा गया कि प्रयागराज से डेढ़ घंटे की दूरी पर वह कॉल कर दें। 25 फरवरी को प्रयागराज पहुंचने से पहले उन्होंने कई बार कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा। वह संगम के पास बताए स्थान पर पहुंचे तो वहां कोई कॉटेज भी नहीं मिले। ठगी के संबंध में रमेश चंद्र शर्मा ने कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शुक्रवार को केस दर्ज कर जालसाजों की तलाश शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।