Rajasthan Youth Arrested for Blackmailing Woman with Morphed Photos in Ghaziabad शारीरिक संबंध न बनाने पर महिला के फोटो वायरल किए, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRajasthan Youth Arrested for Blackmailing Woman with Morphed Photos in Ghaziabad

शारीरिक संबंध न बनाने पर महिला के फोटो वायरल किए

गाजियाबाद में एक युवक ने महिला को शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर उसके फोटो को अश्लील बनाकर रिश्तेदारों में वायरल कर दिया। महिला ने कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी वीरेंद्र ने पहले भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 16 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
शारीरिक संबंध न बनाने पर महिला के फोटो वायरल किए

गाजियाबाद। शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर राजस्थान के युवक ने गोविंदपुरम क्षेत्र में रहने वाली महिला को फोटो अश्लील बनाकर वायरल कर दिए। रिश्तेदारों के फोन आने पर पीड़िता को पता चला, जिसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है। गोविंदपुरम क्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि वह पति और बच्चों के साथ रहती हैं। 14 मई की रात वीरेंद्र उर्फ नाम के लड़के ने बदनाम करने की मंशा से उनके फोटो अश्लील बनाकर रिश्तेदारों में वायरल कर दिए। वीरेंद्र काला कुआं हाउसिंग बोर्ड अलवर राजस्थान का रहने वाला है। फोटो देखकर उनके पास रिश्तेदारों के फोन आने शुरू हुए तो आरोपी की करतूत का पता चला।

महिला का कहना है कि वीरेंद्र ने पूर्व में उनके फोटो अश्लील बनाकर भेजे और बात न मानने पर उन्हें वायरल करने की धमकी दी थी। आरोप है कि वीरेंद्र फोटो वायरल करने की धमकी देकर उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। फोटो वायरल करने से पहले उसने उनसे कहा था कि वह उससे आकर नहीं मिलीं तो वह उन्हें समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा। महिला के मुताबिक उन्होंने आरोपी की बात मानने से इनकार किया तो वह पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगा। परिवार में फोटो वायरल होने पर पीड़िता ने आपबीती बताई, जिसके बाद 15 मई को कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।