गंगाजल की मांग को लेकर समर्थन दिया
खोड़ा के लोगों ने गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मुद्दे पर 30 मार्च को कैबिनेट मंत्री के कार्यालय के सामने प्रदर्शन होगा। खोड़ा रेजीडेंट एसोसिएशन ने आंदोलन में सभी को शामिल करने का प्रयास किया...

ट्रांस हिंडन। खोड़ा के लोगों को लंबे समय से गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग की जा रही। अब इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री के कार्यालय पर 30 मार्च को प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर प्रमुख संस्थाओं ने अपना समर्थन खोडा रेजीडेंट एसोसिएशन को दिया है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोहर दत्त देवतल्ला ने बताया कि इस आंदोलन में हर व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा। स्थानीय लोगों को घरों से निकलना होगा, तभी कुछ बात बन पाएगी। इस संबंध में खोड़ा रेजीडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक के दौरान पूरन शर्मा, उमाशंकर यादव, श्याम सुंदर तिवारी, ललित रावत, पंकज पाल, बुद्धि बल्लभ, ललित मिश्रा, उमेश सिंह, दीपक पांडेय और प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।