Residents Demand Ganga Water Supply in Khoda Major Protest Planned गंगाजल की मांग को लेकर समर्थन दिया , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsResidents Demand Ganga Water Supply in Khoda Major Protest Planned

गंगाजल की मांग को लेकर समर्थन दिया

खोड़ा के लोगों ने गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मुद्दे पर 30 मार्च को कैबिनेट मंत्री के कार्यालय के सामने प्रदर्शन होगा। खोड़ा रेजीडेंट एसोसिएशन ने आंदोलन में सभी को शामिल करने का प्रयास किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 28 March 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
गंगाजल की मांग को लेकर समर्थन दिया

ट्रांस हिंडन। खोड़ा के लोगों को लंबे समय से गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग की जा रही। अब इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री के कार्यालय पर 30 मार्च को प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर प्रमुख संस्थाओं ने अपना समर्थन खोडा रेजीडेंट एसोसिएशन को दिया है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोहर दत्त देवतल्ला ने बताया कि इस आंदोलन में हर व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा। स्थानीय लोगों को घरों से निकलना होगा, तभी कुछ बात बन पाएगी। इस संबंध में खोड़ा रेजीडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक की। बैठक के दौरान पूरन शर्मा, उमाशंकर यादव, श्याम सुंदर तिवारी, ललित रावत, पंकज पाल, बुद्धि बल्लभ, ललित मिश्रा, उमेश सिंह, दीपक पांडेय और प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।