नाले की सुरक्षा दीवार टूटने से हादसे का खतरा
राजेंद्र नगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क के पास मुख्य नाले की सुरक्षा दीवार टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। नाले में गंदगी और कूड़ा जमा होने से यह चोक हो गया है, जिससे स्थानीय बच्चों और जानवरों...

ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क से सटे मुख्य नाले की सुरक्षा दीवार टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। शालीमार गार्डन और राजेंद्रनगर के मुख्य मार्ग पर बना नाले में पूरे इलाके की गंदगी आती है। नाले में कूड़ा इकट्ठा होने से यह चोक हो गया है और अधिकांश हिस्से में सुरक्षा दीवार टूटने से लोगों को हादसे का डर भी सता रहा है। लोहिया पार्क से आराधना तक एक किलोमीटर लंबी सड़क के साथ बने नाले पर सुरक्षा दीवार बनाई गई थी। मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने के चलते यह दीवार बनाई गई थी ताकि कोई वाहन अनियंत्रित होकर इसमें न गिर जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकांश हिस्से में दीवार गिर चुकी है। इसमें कई मवेश भी गिर चुके हैं। इन्हें बमुश्किल निकाला गया है। बच्चे घर से खेलने के लिए बाहर आते हैं तो उनके नाले में गिरने का खतरा बना रहता है। स्थानीय नीवासी जुगल किशोर ने बताया कि इस मुद्दे को नगर निगम गाजियाबाद के समक्ष कई बार उठाया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नाला कचरे से भरा हुआ है। बरसात के दिनों में गंदा पानी सड़कों पर फैलकर आमजन के लिए मुसीबत बन सकता है। सफाई न होने से नाले से उठ रही बदबू भी लोगों को परेशान कर रही है। मोहननगर के जोनल प्रभारी आरपी सिंह का कहना है कि नालों की सफाई जल्द शुरू होगी। इसके बाद सुरक्षा दीवार का कार्य भी कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।