Tender for Khoda Ganga Water Project Delayed Again Opening on January 16 खोड़ा गंगा जल परियोजना के लिए जनवरी में टेंडर खुलेगा , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTender for Khoda Ganga Water Project Delayed Again Opening on January 16

खोड़ा गंगा जल परियोजना के लिए जनवरी में टेंडर खुलेगा

खोड़ा गंगा जल परियोजना का टेंडर 16 जनवरी को खोला जाएगा। यह टेंडर पहले 28 दिसंबर को खोला जाना था। जल निगम ने पिछले दो महीने में टेंडर को निरस्त किया था। लोगों में नाराजगी है, क्योंकि पानी की किल्लत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 28 Dec 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on
खोड़ा गंगा जल परियोजना के लिए जनवरी में टेंडर खुलेगा

ट्रांस हिंडन। खोड़ा गंगा जल परियोजना का टेंडर 16 जनवरी को खोला जाएगा। यह टेंडर 28 दिसंबर को खोला जाना था, लेकिन अब इसकी तिथि को बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया गया है। दो महीने पहले भी टेंडर को नियमों का हवाला देते हुए जल निगम ने निरस्त कर दिया था, जिसके बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। जल निगम 16 जनवरी को टेंडर खोलने के बाद तीन कंपनियों का चयन करेगा, जिसके बाद चयन की गई तीन कंपनियों को वित्तीय टेंडर डालने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को गंगा जल मुहैया करवाने का ठेका जारी कर दिया जाएगा। खोड़ा में गंगा जल मुहैया करवाने के लिए शासन की तरफ से 178 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। हालांकि लगभग चार महीने पहले बजट स्वीकृत किया गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है। गंगा जल परियोजना का कार्य समय से पूरा करने के लिए शासन ने एडीएम ई को इस परियोजना का नोडल अधिकारी नामित किया है। एडीएम ई के नोडल अधिकारी नामित होने पर उम्मीद जताई जा रही है कि खोड़ा में गंगा जल परियोजना का कार्य समय से पूरा हो जाएगा।

टेंडर की तिथि आगे बढ़ने से लोगों में नाराजगी

खोड़ा गंगा जल परियोजना की तिथि लगातार आगे बढ़ रही है। चार महीने पहले गंगा जल परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, तब अनुमान लगाया जा रहा था कि दिसंबर में गंगा जल पहुंचाने का कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन पिछली बार इसी तरह से लगातार टेंडर की तिथि आगे बढ़ती रही और फिर जल निगम ने टेंडर को निरस्त कर दिया। जल निगम ने दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू की, लेकिन एक बार फिर से टेंडर खोलने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया। टेंडर की एक बार फिर से आगे बढ़ने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि बजट स्वीकृत होने के बाद से लगातार टेंडर प्रक्रिया को लटकाया जा रहा है।

प्राइवेट टैंकरों और बोरवेल से हो रही पानी की जरूरत पूरी

खोड़ा नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 12 लाख लोग निवास करते हैं। कई जगहों पर लोग बोरवेल से पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं। भूजल स्तर गिरने से कुछ जगहों पर बोरवेल बंद हो चुके हैं। ऐसी जगहों पर लोग प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदकर अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं। टैंकरों से पानी खरीदना लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है। वहीं एक बोरवेल से आठ से दस घर पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं।

फरवरी से थाली बजाओ अभियान की होगी शुरुआत

खोड़ा में पानी की किल्लत को लेकर कई बार आंदोलन हो चुके हैं। गंगा जल टेंडर की तिथि लगातार आगे बढ़ने से लोगों ने फरवरी से थाली बजाओ आंदोलन की शुरुआत करने की घोषणा की है। थाली बजाओ आंदोलन के लिए खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन लोगों से जनसंपर्क कर रही है। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि साजिश के तहत गंगा जल परियोजना को लटकाया जा रहा है। थाली बजाओ आंदोलन चलाकर खोड़ा में गंगा जल मुहैया करवाने की मांग की जाएगी।

खोड़ा गंगा जल परियोजना का टेंडर 16 जनवरी को खोला जाएगा। फिलहाल तकनीकी टेंडर खोला जाएगा और फिर वित्तीय टेंडर खोला जाएगा। वित्तीय टेंडर लेने वाली कंपनी खोड़ा में गंगा जल मुहैया करवाने का कार्य करेगी।

ब्रह्मानंद, गंगाजल परियोजना प्रबंधक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।