कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी
खोड़ा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ित शुमन शंकवार ने 10 मार्च को अपनी कार को पोंड तालाब के सामने खड़ा किया था, जब रात में चोरों ने चोरी की घटना को...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 13 March 2025 05:37 PM

ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र में चोरों ने कार का शीशा तोड़कर हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। विश्वनाथ कॉलोनी सोम बाजार निवासी शुमन शंकवार ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च को उसकी कार पोंड तालाब के सामने सर्विस रोड पर खड़ी थी। रात में चोरों ने कार का शीशा तोड़कर स्टपनी, एसी, टायर, टेल लाईट, इंजन हेड व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। खोड़ा पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।