Train Delays at Ghaziabad Station Cause Inconvenience for Commuters ट्रेन के विलंब से आने से यात्रियों को हुई परेशानी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTrain Delays at Ghaziabad Station Cause Inconvenience for Commuters

ट्रेन के विलंब से आने से यात्रियों को हुई परेशानी

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं, जिससे नौकरीपेशा लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 45 मिनट, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 9 April 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन के विलंब से आने से यात्रियों को हुई परेशानी

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पैसेंजर समेत कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं, जिससे लोगों को इंतजार करना पड़ा। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत नौकरीपेशा वाले लोगों को हुई। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोजाना सुपरफास्ट से लेकर पैसेंजर, ईएमयू ट्रेन ठहरकर चलती हैं। लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जाने के लिए जिलों से बड़ी संख्या में यात्री गाजियाबाद से ट्रेन पकड़ते हैं। बुधवार को स्टेशन पर कई ट्रेन देर से पहुंचीं। इससे सबसे परेशानी उन यात्रियों को हुई, जो रोजाना की तरह दिल्ली, अलीगढ़ अपने दफ्तर पर जाने के लिए आए थे। दिल्ली से ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस निर्धारित समय से 45 मिनट देर से आई। इसके पहुंचने का समय दोपहर 2:10 था, ये ट्रेन करीब तीन बजे पहुंची। चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे के देरी से पहुंची। हाथरस जाने वाली ट्रेन भी करीब 40 घंटे की देरी से पहुंची। इस ट्रेन के विलंब से आने से दैनिक यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही इंतजार करना पड़ा। वहीं, नौकरीपेशा वाले कई लोग दफ्तर जाने के लिए लेट हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।