Khatu Shyam Special Trains : खाटू श्याम भक्तों को तोहफा, रींगस तक चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन
खाटू श्याम में लगे फाल्गुन मेला में जाने की सोच रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। रेलवे की तरफ से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।

खाटू श्याम में लगे फाल्गुन मेला में जाने की सोच रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। रेलवे की तरफ से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह दोनों ट्रेन दिल्ली से चलकर गुरुग्राम स्टेशन होते हुए राजस्थान के रींगस तक जाएगी। दूसरी ट्रेन रींगस से दिल्ली के लिए रवाना होगी।
दोनों ही ट्रेन 11 मार्च तक चलेंगी। इसका संचालन 1 मार्च से शुरू हो गया है। खाटू श्याम का लक्खी मेला भी 12 मार्च तक ही लगेगा। हर साल मेले में गुरुग्राम से हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं। बता दें कि, राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में हर साल फाल्गुन मेला आयोजित किया जाता है। गाड़ी संख्या 04404 और 04403 दोनों ट्रेन अनारक्षित रहेगी। दिल्ली से 1 मार्च से ट्रेन चली है, जो वापस 2 मार्च को दिल्ली आएगी।
यह ट्रेन रात 21:43 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और 21:45 बजे रवाना हो जाएगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 10:28 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 10:30 बजे दिल्ली की ओर रवाना होगी।
खाटू श्यामजी के लिए विशेष रेलगाड़ी 7 मार्च से
वहीं, इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भी राजस्थान से खाटू श्याम के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। न्यूज वार्ता के अनुसार, उत्तर-पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04719, श्रीगंगानगर- मदार (अजमेर) मेला विशेष रेलसेवा श्रीगंगानगर से 7 मार्च को दोपहर 3: 35 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन 6.40 बजे मदार पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टीबी, तलवाड़ा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, गोगामेड़ी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ़, चिड़ावा, झुंझुनू, डूडलोद, मुकंदगढ़, नवलगढ़, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलगाड़ी में 10 द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।