greater noida west residents ill due to water problem ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में क्यों बीमार पड़ रहे इतने लोग, पता चल गई वजह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater noida west residents ill due to water problem

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में क्यों बीमार पड़ रहे इतने लोग, पता चल गई वजह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसाइटी में दूषित पानी पीने से बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है। इको विलेज-1 सोसाइटी की पानी की निजी लैब में जांच कराने पर कॉलीफॉर्म की मात्रा अधिक मिली।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में क्यों बीमार पड़ रहे इतने लोग, पता चल गई वजह

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसाइटी में दूषित पानी पीने से बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है। इको विलेज-1 सोसाइटी की पानी की निजी लैब में जांच कराने पर कॉलीफॉर्म की मात्रा अधिक मिली। यह बैक्टीरिया पानी को दूषित करता है। वहीं, टीडीएस की मात्रा भी अधिक मिली।

शुरू में इको विलेज-1 में लोग बीमार हुए। इसके बाद पंचशील हाईनिस, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में भी मामले आने शुरू हो गए। लोगों ने प्राधिकरण की जलापूर्ति पर सवाल खड़े किए हैं। प्राधिकरण ने पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, यहां के एक निवासी ने अपने घर के पानी का सैंपल निजी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि कॉलीफॉर्म की मात्रा अधिक आई है। इसके कारण भी लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायतें हो रही हैं। साथ ही कुछ अन्य बैक्टीरिया भी पानी में मिले।

वहीं, प्रबंधन द्वारा कराई रिपोर्ट में टीडीएस की मात्रा अधिक मिली है। इसके अलावा उनकी रिपोर्ट में और कोई खामी पानी में नहीं मिली। इको विलेज-1 सोसाइटी के फैसिलिटी हेड मजहर अली ने बताया कि टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य आई है। साथ ही दो दिनों से टैंक की सफाई का कार्य भी किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम आज शिविर लगाएगी

स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाएगी। जरूरत पड़ने पर वहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इको विलेज वन में जाकर मरीजों की सूची तैयार की है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर जाएगी। वहां जरूरत पड़ने पर शिविर लगाकर लोगों की सेहत जांची जाएगी।

लोगों को पेट दर्द, उल्टी की शिकायत

बीमार हुए लोगों को उल्टी, पेट दर्द आदि की शिकायत है। इन समस्याओं से लोग एक सप्ताह से जूझ रहे हैं, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। इको विलेज वन के निवासी आलोक ने बताया कि परिसर में पिछले आठ दिनों से दूषित पानी का सेवन करने से लगातार निवासी बीमार पड़ रहे हैं। बीमार होने के रोज करीब 15 मामले सामने आ रहे। वहीं, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी के एओए अध्यक्ष निशीथ चतुर्वेदी ने बताया कि अब भी करीब चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई निवासी अस्पताल में भर्ती होकर वापस आ चुके हैं।