581 infected patients found in one day one dead एक दिन में 581 संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon News581 infected patients found in one day one dead

एक दिन में 581 संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत

गुरुग्राम। जिले में संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 5 April 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on
एक दिन में 581 संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत

गुरुग्राम। जिले में संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को फिर एक दिन में कोरोना से संक्रमित 581 नए मरीज मिले। वहीं बीते 24 घंटे में एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई। अप्रैल के बीते पांच दिनों में ढाई हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 65534 पर पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 368 हो गई है। राहत इस बात की रही कि 384 मरीज सोमवार को कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गए।

लगातार बढ़ते मामलों के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर भी फिर 3168 पर पहुंच गई है। इनमें से 2941 सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 227 सक्रिय मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार को 61 संक्रमित मरीज नगर निगम के जोन एक से, 135 संक्रमित मरीज जोन दो से, 210 संक्रमित मरीज जोन तीन से और 139 संक्रमित मरीज जोन चार से मिले। इसके अलावा 23 मरीज पटौदी, एक मरीज फर्रुखनगर और 12 मरीज सोहना ब्लॉक से भी मिले। नए मरीजों की पहचान करने के लिए सोमवार को भी कोरोना जांच के लिए जिले में 6127 नमूने लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।