Brutal Assault Outside Wine Shop in Gurugram CCTV Captures Attack वाइन शॉप के बाहर मारपीट कर शराब की बोतल से सर में किया हमला, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsBrutal Assault Outside Wine Shop in Gurugram CCTV Captures Attack

वाइन शॉप के बाहर मारपीट कर शराब की बोतल से सर में किया हमला

गुरुग्राम में एक वाइन शॉप के बाहर खड़ी कार को टच करने पर गुस्साए युवकों ने बेरहमी से मारपीट की। शराब की बोतलों से हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 26 Feb 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
वाइन शॉप के बाहर मारपीट कर शराब की बोतल से सर में किया हमला

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। वाइन शॉप के बाहर खड़ी कार में दरवाजा टच होने के बाद गुस्साएं युवकों ने बेरहमी से मारपीट कर सर में शराब की बोतलों से हमला किया। वाइन शॉप में तोडफोड़ कर जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर न्यू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवाजी नगर निवासी रेशव अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह न्यू कॉलोनी मोड पर स्थित वाइन शॉप में बतौर इंचार्ज नौकरी करता है। 19 फरवरी रात को साढ़े दस बजे के लगभग उसका दोस्त अश्वनी शादी का कार्ड बांटते हुए वाइन शॉप पर पहुंचा। कार खड़े करने के दौरान पास खड़ी कार से गेट टच हो गया। कार में बैठकर शराब पी रहे युवकों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद तीन युवक और आए वाइन शॉप में घुसकर सेल्समैन प्रदीप और ग्राहकों से भी मारपीट की गई। 80 हजार रुपये की मंहगी शराब की 12 के लगभग बोतल लेकर सर में हमला किया गया। दोस्त अश्वनी के सर में पांच टांके और आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए और दोस्त अश्वनी के गले से झगड़े में 32 ग्राम सोने की चेन भी गुम हो गई। मारपीट में चार लोग शामिल थे और उनमें से एक शराब की तस्करी भी करता है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।