वाइन शॉप के बाहर मारपीट कर शराब की बोतल से सर में किया हमला
गुरुग्राम में एक वाइन शॉप के बाहर खड़ी कार को टच करने पर गुस्साए युवकों ने बेरहमी से मारपीट की। शराब की बोतलों से हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। वाइन शॉप के बाहर खड़ी कार में दरवाजा टच होने के बाद गुस्साएं युवकों ने बेरहमी से मारपीट कर सर में शराब की बोतलों से हमला किया। वाइन शॉप में तोडफोड़ कर जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर न्यू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवाजी नगर निवासी रेशव अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह न्यू कॉलोनी मोड पर स्थित वाइन शॉप में बतौर इंचार्ज नौकरी करता है। 19 फरवरी रात को साढ़े दस बजे के लगभग उसका दोस्त अश्वनी शादी का कार्ड बांटते हुए वाइन शॉप पर पहुंचा। कार खड़े करने के दौरान पास खड़ी कार से गेट टच हो गया। कार में बैठकर शराब पी रहे युवकों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद तीन युवक और आए वाइन शॉप में घुसकर सेल्समैन प्रदीप और ग्राहकों से भी मारपीट की गई। 80 हजार रुपये की मंहगी शराब की 12 के लगभग बोतल लेकर सर में हमला किया गया। दोस्त अश्वनी के सर में पांच टांके और आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए और दोस्त अश्वनी के गले से झगड़े में 32 ग्राम सोने की चेन भी गुम हो गई। मारपीट में चार लोग शामिल थे और उनमें से एक शराब की तस्करी भी करता है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।