बिजलीकर्मियों के साथ सर्व कर्मचारी संघ भी प्रदर्शन करेगा
सोहना में बिजली कर्मियों ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। सर्व कर्मचारी संघ ने उनका समर्थन किया है। प्रदर्शन में कई विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे। आरोप है कि पुलिस...

सोहना, संवाददाता। बिजली कर्मियों को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन दिया है। पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को बिजली कर्मियों के साथ सड़क पर उतरेंगे। बिजली निगम के टीम के साथ मारपीट करना, चोरी का केस बनाने में बाधा पहुंचाना और निगम की गाड़ी में से उपकरण लूटकर ले जाने के दर्ज मामले में अपराधिक धाराएं नहीं लगाने के विरोध में मंगलवार को बिजली कर्मी सड़कों पर उतरेंगे। वहीं अभी तक के आंदोलन में विफल रहे बिजली कर्मियों को सर्व कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन दे दिया है। मंगलवार को बिजली कर्मियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद के सफाई कर्मी, जनस्वास्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग समेत अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों ने भी सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपना समर्थन दे दिया है। शहर के बाजार में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय बाजारों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही की पोल खोलने का काम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय बिजली कर्मियों द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन में सबडिविजन बादशाहपुर, सोहना रोड, तावडू और रोजका मेव सब डिविजन से भी ऑल हरियाणा पावंर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होंगे।
सदर थाना पुलिस से पिछले करीब एक सप्ताह से दोषियों के खिलाफ कानूनी धाराएं नहीं लगाने जाने के विरोध में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है। जिसमें सर्व कर्मचारी संघ और आस-पास लगते पांच सबडिविजन से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
-प्रेमपाल यूनिट प्रधान, ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्स यूनियन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।