मेडिकल स्टोर पर लूटपाट करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने न्यू पालम विहार फेज-तीन में मेडिकल स्टोर पर हुई लूटपाट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देशी पिस्टल और एक लाख 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों ने...

गुरुग्राम। हथियार के बल पर न्यू पालम विहार फेज-तीन पर साईं चौक स्थित मेडिकल स्टोर में लूटपाट करने के मामले में पांच आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो देशी पिस्टल और एक लाख 10 हजार रुपये बरामद किए हैं। गत 31 मार्च को थाना बजघेड़ा पुलिस के पास एक लिखित शिकायत पहुंचीं थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसका साईं चौक पर मेडिकल स्टोर है। 30 मार्च को रात करीब 10 बजे उसकी दुकान पर तीन व्यक्ति आए। इनमें से दो ने हेलमेट डाला हुआ था। एक व्यक्ति ने कुछ दवाई मांगी, जो उसके पास नहीं थी। इंकार करने के बाद उन व्यक्तियों ने उसे पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। दुकान में रखी सारी नकदी उठाकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
अपराध शाखा, पालम विहार ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान उत्तरप्रदेश के गोंडा के हरिवंशपुर निवासी आशुतोष, रेवाड़ी के मनीष, उत्तरप्रदेश के इटावा के बधपुरा निवासी अजय, आशीष पाल, कृष्णा के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने आशुतोष, मनीष, अजय और आशीष पाल को नौ अप्रैल को बसई चौक के समीप से गिरफ्तार किया, जबकि कृष्णा को उत्तरप्रदेश के इटावा से शनिवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने गुरुग्राम में एक और लूट की वारदात को अंजाम देने की बात को कबूल किया है।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कृष्णा ने इन चारों को लूट के लिए हथियार मुहैया करवाए थे। ये आरोपी रात के समय दुकान के बाहर खड़े होकर कुछ दिन तक रैकी करते थे। इसके बाद दुकान बंद होने से पहले लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। इनका कहना है कि रात को इसलिए लूट की जाती थी कि दुकान पर सबसे अधिक नगदी उस समय होती थी। आरोपी आशुतोष, मनीष, अजय और आशीष पाल को गुरुग्राम पुलिस ने तीन दिन के पुलिस रिमांड के दौरान दो देशी पिस्टल, एक लाख 10 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।