इंटर यूनिवर्सिटी खेल में लड़कियों को खेलने से रोका गया
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा के लिए कॉलेज की लड़कियों को ट्रायल में शामिल नहीं किया गया, जिससे खिलाड़ियों में आक्रोश है। खिलाड़ियों ने कुलपति से शिकायत की कि उन्हें नजरअंदाज...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में कॉलेजों की लड़कियों को खेलने से रोक दिया गया। इसको लेकर खिलाड़ियों में आक्रोश है। खिलाड़ियों का आरोप है कि गुरुवार को इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा के लिए जीयू में ट्रायल लिया गया। जिसमें कॉलेज की लड़कियों को ट्रायल लिए बिला लौट दिया। इसमें कई महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की है। खिलाड़ियों ने कुलपति से मामले में की शिकायत:
कॉलेजों की महिला खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया। द्रोणाचार्य कॉलेज की योगा महिला खिलाड़ी राखी, नैना समेत कई खिलाड़ियों ने शुक्रवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार से शिकायत की। जिसमें खिलाड़ियों की ओर से जीयू के खेल अधिकारी की नियुक्ति पर सवाल उठाए। खिलाड़ियों ने कहा कि योगा में लड़कों की टीम इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा के लिए भेजी गई। लेकिन लड़कियों की टीम को खेल अधिकारी की ओर से भेजने से इंकार कर दिया गया है। खिलाड़ियों के आरोप है कि योगा, कबड्डी समेत अन्य खेलों में महिला खिलाड़ियों के ट्रायल नहीं होते हैं।
चयन कमेटी के बिना ही खिलाड़ियों के नाम घोषित होते हैं:
जीयू में खेल परिषद बनाया गया है। परिषद के निर्देश है कि खेलों में ट्रायल के लिए कॉलेजों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। लेकिन न तो कॉलेज के खिलाड़ी बुलाए जाते हैं और न ही आदेश का पालन होता है। यहां तक कि ट्रायल के लिए बनी चयन कमेटी के बिना ही टीम में खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिये जाते है। खिलाड़ियों की ओर से इसकी जांच कराने की मांग है। साथ की जीयू में योग्य खेल अधिकारी नियुक्ति करने की मांग की। नहीं तो खिलाड़ियों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ किया जाता रहेगा।
कॉलेजों से जीयू को मिलते हैं डेढ़ करोड़:
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के अधीन 65 कॉलेज आते हैं। इन कॉलेजों की ओर से हर साल डेढ़ करोड़ रुपये जीयू को खेल सुविधा शुल्क देते हैं। लेकिन जीयू की ओर से कॉलेजों से खिलाड़ियों को न बुलाकर व्यक्तिगत फोन करके बुलाए जाते हैं। जिसको लेकर कॉलेजों की ओर से कई बार आपत्ति जताई गई। खिलाड़ियों ने कहा कि जिल से लेकर स्टेट स्पर्धा में पदक जीते हैं। इसमें कई महिला खिलाड़ी खेलो इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी है। इन खिलाड़ियों का जीयू में न तो ट्रायल लिया और न ही टीम में शामिल किया।
कॉलेजों की महिला खिलाड़ियों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। इसमें जीयू की खेल अधिकारी की लापरवाही मिलती है, तो हमारी ओर से कार्रवाई की जाएगी। जीयू खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश रही है।
- प्रो. दिनेश कुमार कुलपति गुरुग्राम विश्वविद्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।