राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता उड़ीसा में होगी आयोजित
सोहना की कोमल गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए 25 से 28 दिसंबर को उड़ीसा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। कोमल ने अपने कोच भगवत सिंह के मार्गदर्शन में...

सोहना, संवाददाता। उडीसा में 25 से 28 दिसंबर के बीच एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मे तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी। जिसमें सोहना से कोमल गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेगी। स्थानीय ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में तीरंदाजी के कोच भगवत सिंह ने बताया कि 25 से 28 दिसंबर के बीच उड़ीसा में राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी। जिसमें ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में तीरंदाजी का अभ्यास करने वाली खिलाड़ी कोमल भी भाग लेगी। कोमल गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए कंपाउंड राउंड इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश का नाम रोशन करने का तैयार है। कोमल स्थानीय निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मेमोरियल कॉलेज की बीएससी स्पोर्टस की छात्रा है। कोमल ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना चाहती है। जिसके लिए वह अपने कोच भगवत सिंह के दिशा निर्देशन में कठिन परिश्रम कर रही है। कोमल को खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्टस गिर्राज सिंह, प्रेसिडेंट खेल स्टेडियम समिति सोहना एवं उपमंडल अधिकारी सोहना, होशियार सिंह व निरंकारी कॉलेज सोहना के चेयरमैन आरएस मननास, प्रिंसिपल देवेंद्र प्रताप सिंह ने कोमल को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है। कोमल पहले भी राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने विरोधियों को हराकर मेडल जीतकर लाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।