Three accused of gang rape arrested गैंगरेप करने के तीनों आरोपी गिरफ्तार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsThree accused of gang rape arrested

गैंगरेप करने के तीनों आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम। 22वर्षीय युवती के साथ खेत में बने कमरे में गैंगरेप करने के तीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 16 May 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on
गैंगरेप करने के तीनों आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम। 22वर्षीय युवती के साथ खेत में बने कमरे में गैंगरेप करने के तीनों आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों आरोपियों को सोमवार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से घटनाक्रम और वारदात में इस्तेमाल कार को बरामद किया जाएगा। गिरफ्ततार किए गए आरोपियों की पहचान गांव जुड़ौला निवासी सुभाष,नवीन और अनुज के रूप में हुई।

गौरतलब है कि मूल रूप से बिहार निवासी 22 वर्षीय युवती शुक्रवार को ईद की खुशी मनाने के लिए उठाने अपने 2 मुस्लिम दोस्तो के साथ मीट (चिकन) पार्टी का प्रोग्राम बनाया। शाम को वह मीट खरीदने के लिए घर से निकले थे। लॉकडाउन के कारण दुकाने बंद थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि पटौदी में मीट की दुकान खुली हुई हैं। सूचना मिलते ही तीनो एक बाइक पर पटौदी चले गए। आरोप है कि पटौदी रोड पर बीच में उन्हें स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने रोककर बाइक पर घूमने का कारण पूछा। जब उन्होंने मीट की दुकान का पता पूछा तो युवकों ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया ओर बाइक को पटौदी की मुख्य सड़क पर ही छुड़वा दिया। आरोपी पटौदी रोड स्थित मीट की दुकान पर ले जाने के बहाने तीनो उन्हें गांव जाटौली के खेत मे ले गए। यहां उनसे मारपीट कर युवती के दोनों दोस्तों को बंधक बना लिया। युवती से तीनों ने बारी बारी रेप किया। इस दौरान उसकी अप्पतिजनक वीडियो भी बनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।