Three youth gang-raped the woman the woman turned back by statements in front of the magistrate युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप,मजिस्ट्रेट के सामने बयानों से पलटी युवती, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsThree youth gang-raped the woman the woman turned back by statements in front of the magistrate

युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप,मजिस्ट्रेट के सामने बयानों से पलटी युवती

गुरुग्राम। 22वर्षीय युवती के साथ खेत में बने कमरे में तीन युवकों द्वारा गैंगरेप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 15 May 2021 11:20 PM
share Share
Follow Us on
युवती से तीन युवकों ने किया गैंगरेप,मजिस्ट्रेट के सामने बयानों से पलटी युवती

गुरुग्राम। 22वर्षीय युवती के साथ खेत में बने कमरे में तीन युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। जबकि युवती के दो दोस्तों को आरोपियों ने बंधक बना कर रखा। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मानेसर महिला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मजिस्ट्रेट के सामने युवती अपने ब्यानों से बदल गई। अब पुलिस दोबारा से मामले की जांच कर रही है। पुलिसे ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है।

मूल रूप से बिहार निवासी 22 वर्षीय युवती गुरुग्राम में अपनी बड़ी बहन के पास रहती है। वह दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करती थी और वह परिवार के साथ दिल्ली में ही रहती है। माता-पिता गांव गए हुए है,इसीलिए तीन महीने वह गुरुग्राम में अपनी बहन के साथ रह रही है। शुक्रवार को ईद की खुशी मनाने के लिए उठाने अपने 2 मुस्लिम दोस्तो के साथ मीट (चिकन) पार्टी का प्रोग्राम बनाया। शाम को वह मीट खरीदने के लिए घर से निकले थे। लॉकडाउन के कारण दुकाने बंद थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि पटौदी में मीट की दुकान खुली हुई हैं। सूचना मिलते ही तीनो एक बाइक पर पटौदी चले गए। आरोप है कि पटौदी रोड पर बीच में उन्हें स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने रोककर बाइक पर घूमने का कारण पूछा। जब उन्होंने मीट की दुकान का पता पूछा तो युवकों ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया ओर बाइक को पटौदी की मुख्य सड़क पर ही छुड़वा दिया।

आरोपी उनको पटौदी में स्थित मीट की दुकान पर ले जाने के बहाने तीनो उन्हें गांव जाटौली के खेत मे ले गए। यहां उनसे मारपीट कर युवती के दोनों दोस्तों को बंधक बना लिया। युवती से तीनों ने बारी बारी रेप किया। इस दौरान उसकी अप्पतिजनक वीडियो भी बनाई।

इस घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी देते हुए उनके पास मौजूद मोबाइल भी छीन लिए ताकि वह पुलिस को फ़ोन न कर सकें। वारदात के बाद आरोपी उन्हें अपनी गाड़ी से सेक्टर 88 ले गए और सड़क किनारे उतार दिया। देर रात उन्होंने किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ जब वह मौके पर पहुचे और बाइक की तलाश की तो बाइक भी गायब मिली।

महिला थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान बदल दिए है। अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।