कहीं देखा है ऐसा दूधिया! बैंक की नौकरी छोड़ पहले लाखों की बाइक और अब ऑडी से पहुंचाता है दूध
आपने दूधिये तो बहुत देखे होंगे, लेकिन एक करोड़ रुपए की ऑडी कार से लोगों के घरों में दूध पहुंचाने वाला शायद ही देखा होगा। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के फरीदाबाद के दूधिये अमित भड़ाना की। अपने जुनून को पूरा करने के लिए अमित ने बैंक की नौकरी छोड़ दी और लोगों को दूध पहुंचाने का काम शुरू कर दिया।

आपने दूधिये तो बहुत देखे होंगे, लेकिन एक करोड़ रुपए की ऑडी कार से लोगों के घरों में दूध पहुंचाने वाला शायद ही देखा होगा। हम बात कर रहे हैं हरियाणा के फरीदाबाद के दूधिये अमित भड़ाना की। अपने जुनून को पूरा करने के लिए अमित ने अच्छी खासी बैंक की नौकरी छोड़ दी और लोगों को दूध पहुंचाने का काम शुरू कर दिया।
हरियाणा के फरीदाबाद के मोहब्बताबाद गांव के अमित भड़ाना को बीए करने के बाद एक बैंक में अच्छी नौकरी मिल गई। लेकिन, कुछ ही समय में भड़ाना को एहसास हुआ कि बैंक की नौकरी उनके जुनून को पूरा करने में बाधा बन रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक की नौकरी की वजह से वह वाहनों के प्रति अपने जुनून को पूरा नहीं कर पा रहे थे।
दूध के कारोबार से जुड़े परिवार से आने वाले भड़ाना ने वाहनों के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए पारिवारिक कारोबार के साथ जुड़ने का फैसला किया। उन्होंने बताया, "मैंने अपने जुनून को पेशा बनाने और पारिवारिक कारोबार के साथ-साथ इसे पूरा करने का फैसला किया।" उन्होंने अपनी बैंक की नौकरी छोड़ दी और अपनी मोटरसाइकिल से घरों में दूध पहुंचाना शुरू कर दिया।
अपने सपने को पूरा करने के लिए भड़ाना ने सबसे पहले एक हार्ले-डेविडसन बाइक खरीदी। इससे उन्हें अपना काम करते हुए अपने जुनून का आनंद लेने का मौका मिला। कारोबार तेजी से बढ़ने लगा। आज अमित भड़ाना अपने ग्राहकों को लगभग एक करोड़ रुपए की कीमत वाली ऑडी कार में दूध पहुंचाते हैं। उनकी अनोखी कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 'हार्ले वाला दूधिया' के नाम से मशहूर भड़ाना ने अपनी बाइक पर दूध पहुंचाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया।
उन्होंने कहा कि वह अपने काम के प्रति जुनूनी हैं और उन्हें कोई शर्मिंदगी नहीं है। उन्होंने कहा, "कार चलाना मेरा शौक है और मैं अपने जुनून को नहीं छोड़ सकता। अब मैंने अपने जुनून को पारिवारिक व्यवसाय के साथ मिला दिया है। इससे मैं कमा रहा हूं और मेरा शौक भी पूरा हो रहा है।" भड़ाना ने व्यवसाय को जारी रखने में मदद करने के लिए अपने परिवार के समर्थन का भी श्रेय दिया और कहा कि उन्हें उन पर गर्व है।
भड़ाना से दूध खरीद रहे ग्राहक भी उनके इस सफर से उतने ही प्रभावित हैं। एक पुराने ग्राहक ने कहा कि पहले वे लाखों रुपए की बाइक पर दूध पहुंचाते थे और आज वे करोड़ों रुपए की ऑडी में आते हैं। फरीदाबाद में अमित भड़ाना की लक्जरी दूध वितरण सेवा चर्चा का विषय बन गई है। कई स्थानीय लोग उनकी ऑडी की तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए रुकते हैं।