NCR faridabad to Khatu Shyam temple ringas another bus start, know timing and fare NCR से इस शहर खाटू श्याम तक शुरू हुई एक और बस, जानें टाइमिंग और किराया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NCR faridabad to Khatu Shyam temple ringas another bus start, know timing and fare

NCR से इस शहर खाटू श्याम तक शुरू हुई एक और बस, जानें टाइमिंग और किराया

खाटू श्याम में हर साल फाल्गुन माह में लगने वाला लक्खी मेला शुरू हो चुका है। ऐसे में खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। हरियाणा रोडवेज ने खाटू श्याम जाने के लिए मंगलवार से एक और अतिरिक्त बस चलाने की तैयारी कर ली है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
NCR से इस शहर खाटू श्याम तक शुरू हुई एक और बस, जानें टाइमिंग और किराया

राजस्थान के रींगस वाले खाटू श्याम में हर साल फाल्गुन माह में लगने वाला लक्खी मेला शुरू हो चुका है। ऐसे में खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। हरियाणा रोडवेज ने खाटू श्याम जाने के लिए मंगलवार से एक और अतिरिक्त बस चलाने की तैयारी कर ली है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से अब तक सिर्फ एक बस रवाना हो रही थी।

यात्रियों की संख्या बढ़ने से हरियाणा रोडवेज ने एक अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय लिया है। राजस्थान के खाटू श्याम तीर्थ स्थान पर 11 मार्च तक मेला आयोजित हो रहा है। वार्षिक फाल्गुन मेले को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरियाणा रोडवेज बल्लभगढ़ से खाटू श्याम तक अब तक सिर्फ एक बस का संचालन करता था। अब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती देख विभाग ने एक बस और चलाने का निर्णय किया है।

ये भी पढ़ें:खाटू श्याम भक्तों को तोहफा, फाल्गुन मेले के लिए रींगस तक चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन

अब से पहले प्रतिदिन एक बस खाटू श्याम के लिए सुबह 9 बजे बल्लभगढ़ से चलती थी। यह बस वाया गुरूग्राम होकर निकलती थी। इसका किराया 335 रुपये है। अब मंगलवार सुबह 10:30 बजे बल्लभगढ़ से वाया एनआईटी और वाया सोहना से होकर निकलने वाली बस का किराया 310 रुपये होगा। इतना ही नहीं विभाग के अधिकारियों का दावा है कि श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार बस अवश्य ही बढ़ा दी जाएगी।

हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद के महाप्रबंधक लेखराज का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर और रूट पर और अतिरिक्त बसें चलाएंगे।

फाल्गुन मेले के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रहीं

खाटू श्याम में लगे फाल्गुन मेले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की तरफ से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह दोनों ट्रेन दिल्ली से चलकर गुड़गांव स्टेशन होते हुए राजस्थान के रींगस तक जा रही हैं। दूसरी ट्रेन रींगस से दिल्ली के लिए रवाना होगी। दोनों ही ट्रेन 11 मार्च तक चलेगी। इसका संचालन एक मार्च से शुरू हो गया है। मेले में गुरुग्राम से हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं। इससे श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकेंगे।