NCR traffic advisory for 2 days, there will be route diversion on these roads from Delhi Noida Loni today and tomorrow NCR में 2 दिन संभलकर चलें, दिल्ली से नोएडा तक आज और कल इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NCR traffic advisory for 2 days, there will be route diversion on these roads from Delhi Noida Loni today and tomorrow

NCR में 2 दिन संभलकर चलें, दिल्ली से नोएडा तक आज और कल इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

दिल्ली-एनसीआर के कई रास्तों पर आज और कल लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन प्लान के साथ ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद/नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
NCR में 2 दिन संभलकर चलें, दिल्ली से नोएडा तक आज और कल इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

दिल्ली-एनसीआर के कई रास्तों पर आज और कल लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए रूट डायवर्जन प्लान के साथ ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार रात आईपीएल मैच के चलते आईटीओ और उसके आस-पास की सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने कहा कि शाम साढ़े 5 बजे के बाद स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्तों पर जाने से बचें। ट्रैफिक पुलिस ने बहादुर शाह जफर मार्ग पर शाम साढ़े 5 बजे से रात 12 बजे तक भारी, व्यवसायिक वाहनों के साथ बसों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एजवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जरूरी न हो तो बहादुर शाह जफर मार्ग, आसफ अली रोड, जेएलएन मार्ग (शांति वन से दिल्ली व कमला मार्केट) पर जाने से बचें। अगर किसी को 1 से 8 नंबर गेट से प्रवेश लेना है, तो वह बहादुर शाह जफर मार्ग से पहुंचे। गेट नंबर 15 से लेकर 18 तक से स्टेडियम में के लिए जेएलएन मार्ग होकर पहुंचे और गेट नंबर 16 से 18 के जरिये प्रवेश लेने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे।

लोनी में आज निकलेगी सनातनोदय उदय यात्रा

हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू रक्षा दल द्वारा गाजियाबाद के लोनी में रविवार को सनातनोदय उदय यात्रा निकाली जाएगी। इसके चलते सुबह 9 बजे से यात्रा समापन तक लोनी की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की अपील की है। अपर पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) सच्चिदानंद ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर बताया कि रविवार को हिंदू रक्षा दल की ओर से सनातनोदय उदय यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 9 बजे लोनी नाईपुरा स्थित सरकारी अस्पताल पर लोग इकट्ठे होंगे। यहां से यात्रा लोनी दो नंबर, लोनी तिराहा होते हुए गढ़ी कटैया गांव के मैदान पर जाकर समाप्त होगी।

इसके चलते दिल्ली गोलचक्कर से लोनी बॉर्डर और लोनी तिराहा की ओर जाने वाले वाहन तुलसी निकेतन भोपुरा तिराहा होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। टीला मोड़ से लोनी की ओर आने वाले वाहन बंथला चिरोड़ी मार्ग होते हुए गंतव्य को जाएंगे। बागपत की ओर लोनी आने वाले वाहन पुस्ता चौकी से खजूरी मार्ग होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे।

वहीं, बागपत से लोनी तिराहा की ओर आने वाले सभी वाहनों के आवागमन पर भी रोक रहेगी। बागपत की ओर से आने वाले वाहन बंथला चिरोड़ी मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि लोनी में दोपहर 12 से तीन बजे तक भारी वाहनों के आवागमन संबंधी छूट रविवार को नहीं मिलेगी।

पुलिस ने इस दौरान लोगों की सुविधा के लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904 और ट्रैफिक निरीक्षक का मोबाइल नंबर 9219005151 जारी किया है।

नोएडा में अंबेडकर जयंती पर कल वाहनों के रास्ते बदलेंगे

वहीं, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को नोएडा में कई मार्गों में बदलाव किया गया है। इस दिन दलित प्रेरणा स्थल पर कई कार्यक्रम होने से काफी भीड़ रहती है, जिसे देखते हुए यह बदलाव किए गए हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर ग्रेटर नोएडा परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर से दिल्ली के कालिंदी कुंज में प्रवेश कराया जाएगा। दूसरे विकल्प के रूप में महामाया फ्लाइओवर से सेक्टर-37 की ओर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।