एसडीओ ने छापेमारी अभियान चला कर अवैध बालू लदे दो हाईवा व दो ट्रैक्टर को पकड़ा
सोनुवा में रविवार को एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने अवैध बालू के कारोबार पर छापेमारी की। उन्होंने दो हाईवा और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और सोनुवा थाना को सौंप दिया। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में...
सोनुवा।पोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के श्रुति राजलक्ष्मी ने चक्रधरपुर-गोइलकेरा मुख्य के सोनुवा थाना क्षेत्र से रविवार अहले सुबह अवैध बालू चालान को लेकर छापेमारी अभियान चला कर अवैध बालू लदे दो हाईवा व दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर सोनुवा थाना को सौंप दिया। एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी के छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। कई अवैध बालू हाईवा व ट्रैक्टर ग्रामीण सड़क होकर भागने में सफल रहे। क्षेत्र के गोइलकेरा व गुदड़ी स्थित कारो नदी के अवैध बालू घाटों से लगातार अवैध बालू का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। ज्ञात हो कि विगत तीन अप्रैल को एसडीओ ने छापेमारी अभियान चला कर दो हाईव, दो ट्रैक्टर ट्रॉली के अलावा पांच ट्रॉली जब्त किया था। हालांकि, एसडीओ के छापेमारी अभियान से कई अवैध बालू लदे वाहन पकड़े जाते है। लेकिन, बालू माफियाओं के द्वारा रात के अँधेरे में अवैध बालू कारोबार जारी रहता है। जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों का राजस्व की नुकसान होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।