Parvesh Verma Daughter: जो झूठ बोलकर सरकार चलाता है… प्रवेश वर्मा की जीत पर बेटियां गदगद, AAP पर भी निशाना
- New Delhi Seat Results 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को पहली बार शिकस्त दी है। प्रवेश वर्मा की जीत पर दोनों बेटियों का भी रिएक्शन सामने आया है। दोनों बेटियों त्रिशा और सानिधि ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया है।

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत से ज्यादा चर्चा नई दिल्ली विधानसभा सीट की हो रही है। यहां से पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को करीबी अंतर से मात दी है। इस जीत पर जहां केजरीवाल के घर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं प्रवेश वर्मा के समर्थकों में उत्साह का माहौल है। दिल्ली के पूर्व सीएम साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश की जीत पर उनकी दोनों बेटियां भी गदगद हैं। प्रवेश वर्मा की बेटियां त्रिशा और सानिधि ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि हमारी स्पष्ट जीत होगी और हम सही समय का इंतजार कर रहे थे।
झूठ बोलकर सरकार नहीं चलती
प्रवेश वर्मा की बेटियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम नई दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। दिल्ली के लोग कभी भी उस व्यक्ति को दूसरा मौका देने की गलती नहीं करेंगे जो झूठ बोलकर सरकार चलाता है। हम जानते थे कि स्पष्ट जीत होगी,हम बस सही समय का इंतजार कर रहे थे। इस बार दिल्ली की जनता ने झूठ को नहीं जीतने दिया।
दिल्लीवालों का किया धन्यवाद
अपने पिता की जीत पर बेटियों ने कहा कि सभी दिल्लीवालों का धन्यवाद, आज आपके आशीर्वाद से मेरे पिता जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को पता था कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच बोल रहा है। बेटियों ने आगे कहा कि पापा हनुमान जी के बड़े भक्त हैं और उनके साथ के कारण ही उन्हें जीत मिली है।