संक्षेप :::: तेलंगाना में 14 नक्सलियों ने किया समर्पण
तेलंगाना में 14 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक एस. चंद्रशेखर रेड्डी के अनुसार, इस साल अब तक 250 नक्सली समर्पण कर चुके हैं। समर्पण करने वालों में से अधिकांश छत्तीसगढ़...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 08:36 PM

हैदराबाद, एजेंसी तेलंगाना में सीपीआई (माओवादी) के 14 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार विभिन्न काडर से संबंधित 14 नक्सलियों ने वारंगल पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पुलिस महानिरीक्षक एस.चंद्रशेखर रेड्डी के सामने समर्पण किया। रेड्डी ने बताया कि इस साल अब तक प्रदेश में 250 नक्सली समर्पण कर चुके हैं जबकि 12 को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि समर्पण करने वालों में से अधिकांश छत्तीसगढ़ से हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।