Amit Shah Vows Justice for Victims of Pahalgam Attack Amid National Anguish पहलगाम:: ब्यूरो- बेगुनाहों को मारने वाले आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे: अमित शाह, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAmit Shah Vows Justice for Victims of Pahalgam Attack Amid National Anguish

पहलगाम:: ब्यूरो- बेगुनाहों को मारने वाले आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे: अमित शाह

- दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम:: ब्यूरो- बेगुनाहों को मारने वाले आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे: अमित शाह

- दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दर्द और गुस्से में नजर आ रहे हैं। श्रीनगर में मारे गए लोगों को बुधवार को श्रद्धांजलि देने के बाद पीड़ित परिवारों से मुलाकात में उन्होंने कहा कि बेगुनाह मासूमों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पहलगाम हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाहों की निर्मम हत्या करने वालों को किसी हाल में नहीं छोड़ेंगे। हमले में बचे लोगों को आश्वासन दिया कि इस नृशंस कृत्य के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। गृह मंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारों और हमले में जीवित बचे अन्य लोगों से बात की। उनकी पीड़ा को साझा किया और उन्हें आश्वासन भी दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री शाह ने पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा बल इस घातक हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

..........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।