आंध्र प्रदेश में रक्षा कर्मियों को गांव की संपत्ति पर मिलेगी कर में छूट
शब्द : 127 --------- विजयवाड़ा, एजेंसी आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने

शब्द : 127 --------- विजयवाड़ा, एजेंसी आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने रक्षा कर्मियों को ग्राम पंचायत सीमा में आने वाले उनके घरों के लिए संपत्ति कर में छूट का ऐलान किया है। कल्याण ने रविवार रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पहले सरकार द्वारा यह छूट सेवानिवृत्त सैनिकों या सीमाओं पर तैनात कर्मियों तक ही सीमित थी लेकिन अब यह छूट सभी सक्रिय रक्षा कर्मियों को प्रदान की जाएगी, चाहें वह कहीं भी तैनात हों। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय थलसेना, नौसेना, वायु सेना, सीआरपीएफ और अर्धसैनिक बलों के साहस के सम्मान में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी संपत्ति कर छूट के लिए पात्र होगी जिसमें सुरक्षाकर्मी या उनके पति या पत्नी रहते हैं या उनका संयुक्त स्वामित्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।