अरुणाचल में सरकारी कार्यालय से हेरोइन जब्त
ईटानगर पुलिस ने सचिवालय परिसर में मादक पदार्थों के संदिग्ध आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 44.36 ग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी बाजार में कीमत 3.7 लाख रुपये है। आरोपी बागवानी विभाग में...

ईटानगर , एजेंसी ईटानगर पुलिस ने सचिवालय परिसर से मादक पदार्थों के एक संदिग्ध आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 44.36 ग्राम हेरोइन जब्त की है।
क्षेत्र में जारी मादक पदार्थ रोधी अभियान ‘ ऑपरेशन डॉन 2.0 के तहत ईटानगर पुलिस ने सूचना के आधार पर सचिवालय परिसर में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदेश के बागवानी विभाग में मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के रूप में सेवारत है और मूल रूप से असम के तिनसुकिया का रहने वाला है।
सिंह के अनुसार वह सचिवालय में हेरोइन बेचने की कोशिश कर रहा था। जांच में उसके पास से 44.36 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी बाजार में कीमत 3.7 लाख रुपये है। उसके पास से इस्तेमाल की हुई सीरींज व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। उनका कहना है कि मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।