असम के सीएम ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में आमंत्रित किया। असम कैबिनेट ने एक साल का समारोह आयोजित करने का...

गुवाहाटी, एजेंसी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित किया। हजारिका का जन्म आठ सितंबर, 1926 को हुआ था और असम कैबिनेट ने हाल ही में संगीत के इस जादूगर की याद में एक साल का समारोह आयोजित करने का फैसला किया था। सरमा ने एक्स पर लिखा, ‘भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने का मुझे सम्मान मिला। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने असम बायो-इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के साथ ही दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना की आधारशिला रखने का भी अनुरोध प्रधानमंत्री से किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।